भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मुकाबले के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है। यह मुकाबला मुंबई के एमसीए-बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला जाएगा। टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हैं।

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। वहीं, सरफराज खान चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे। अंक तालिका में मुंबई पांच मैचों में 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। बड़ौदा 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि जम्मू-कश्मीर 23 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

रोहित शर्मा के फॉर्म पर उठ रहे सवाल

भारतीय टीम की वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के दौरान रोहित ने शनिवार (18 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणजी ट्रॉफी में खेलने की पुष्टि की थी। हालांकि, पिछले आठ टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के मैच शामिल हैं।

मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

READ MORE HERE :

Team India Squad for Champions Trophy: फिर से तैयार हुए चैंपियंस, रोहित की सेना में जुड़ा इन धुरंधरों का नाम! देखें पूरा स्क्वाड

Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हर्षित राणा को मिला जसप्रीत बुमराह की जगह मौका, देखें पूरा स्क्वाड

Champions Trophy: इन 3 स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, BCCI ने दिया बड़ा झटका

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर अभी भी सवाल, चीफ सेलेक्टर ने दिया जवाब, बताया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।