मुशीर खान को लेकर सुबह एक एक बुरी खबर आई थी जिसके हिसाब से लखनऊ की ओर जाते हुए उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना के बाद उन्हें चोटों का सामना करना पड़ा है जिस कारण वें आने वाले ईरानी कप को मिस करेंगे वहीं रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले भी वें मिस करने वाले है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मुशीर खान कम से कम 16 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले है। रिपोर्ट के मुताबिक आज़म खान और उनके पिता 2 और लोगो के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। इस यात्रा के दौरान ही पूर्वांचल एक्सप्रेस पर उनकी गाडी डिवाइडर से टकरा गई थी।
Musheer Khan की कैसी है हालात
मुशीर खान की खबर ने सभी को परेशान कर दिया था जहां उनको लेकर अभी अपडेट सामने आई है। एक सूत्र ने बताया कि मुशीर खान को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वें अब होश में है और उनकी हालत काफी अच्छी है।
इस सूत्र ने और जानकारी देते हुए कहा कि “बयान में आगे कहा गया है, "उसकी गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है और उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है।" "जब मुशीर को यात्रा के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट माना जाएगा, तो उसे आगे के मूल्यांकन और अतिरिक्त चिकित्सा उपचार के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। इन आकलनों के बाद उसके ठीक होने की समयसीमा तय की जाएगी।”
आख़िरकार कैसे हुई ये दुर्घटना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुशीर खान के पिताजी और बाकी दोनों ही पैसेंजरो को हल्की-हल्की चोट आई है। वहीं मुशीर खान जो पीछे बैठे हुए थे उन्हें गर्दन में दर्द हो रहा है वहीं उन्हें कंकसन का सामना करना पड़ा था। डॉक्टर ने शुरूआती जाँच में बताया है कि उन्हें फ्रैक्चर हो सकता है, हालांकि बाद में इस बात की पुष्टि की जाएगी।
बीसीसीआई अपना रही है कौनसा रूख?
एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि “कल रात उनका एक्सीडेंट हो गया और वे ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे। वे रविवार को मुंबई वापस लौटेंगे। एमसीए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है। बीसीसीआई उनके वापस लौटने पर मेडिकल टेस्ट और स्कैन का एक और दौर करेगा।”
READ MORE HERE:
IND vs BAN : क्या बारिश के कारण दूसरे दिन का भी खेल होगा प्रभावित, क्या है मौसम का हाल!
IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो हुए अजीब तरीके से आउट, बर्बाद कर दिया रिव्यु, देखिए वीडियो
R Ashwin ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया Anil Kumble का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड