Mustakim Howlader Score: बांग्लादेश के एक युवा क्रिकेटर ने तबाही मचा दी है। जिसने एक वनडे मैच में नाबाद 404 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। इस युवा खिलाड़ी का नाम मुस्तकिम हौलादर है, जो अभी नौवीं कक्षा में पढ़ता है। इस 404 रन की रिकॉर्ड पारी के दौरान उन्होंने 50 चौके और 22 छक्के भी लगाए।

मुस्तकिम अब बांग्लादेश के मान्यता प्राप्त क्रिकेट में एक वनडे मैच में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह ऐतिहासिक कारनामा ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल ग्राउंड पर करके दिखाया है। मुस्तकिम, कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज की टीम से खेल रहे थे, जिसके सामने सेंट ग्रिगोरी टीम की चुनौती थी।

Mustakim Howlader ने बनाए 404 रन, 50 चौके और 22 छक्के

Mustakim Howlader पारी शुरू होने से लेकर अंत तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने वनडे मैच में 4 घंटे 20 मिनट बैटिंग कर छोटी सी उम्र में स्टैमिना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। उन्होंने सेंट ग्रिगोरी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 170 बॉल में 404 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237 से भ ज्यादा रहा, उनके बल्ले से 50 चौके और 22 छक्के निकले। मजे की बात यह है कि उन्होंने 332 रन तो चौके और छक्कों से ही बना डाले थे।

699 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

Mustakim Howlader ने इस मैच में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज के कप्तान सोआद परवेज के साथ मिलकर 699 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। इस मैच में मुस्तकिम के अलावा कप्तान परवेज भी छाए रहे क्योंकि उन्होंने भी 124 गेंद में धुआंधार पारी खेलते हुए 256 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 207 से अधिक रहा और उन्होंने अपनी पारी में 32 चौके और 13 छक्के लगाए।

738 रनों से जीता मैच

50 ओवर के खेल में कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज ने पहले खेलते हुए केवल 2 विकेट के नुकसान पर 770 रन बना डाले थे। जब सेंट ग्रिगोरी टीम 771 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई तो वह मात्र 11.2 ओवर के खेल में 32 रन बनाकर सिमट गई। टीम का केवल एक खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू पाया। इस तरह Mustakim Howlader और टीम के कप्तान सोआद परवेज ने कैम्ब्रियन स्कूल एंड कॉलेज को 738 रनों की ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Read More Here:

कभी आईपीएल का हिस्सा थीं ये 5 टीमें, 1 ने जीता था ट्रॉफी तो दूसरे ने फाइनल में बनाई थी जगह, जानिए क्यों और कब हुई IPL से छुट्टी