एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच चला आ रहा गतिरोध दो दिन पहले समाप्त हो गया था और इसके बाद एशिया कप 2023 के आयोजन लिए रास्ता साफ हो गया था। साथ ही ये भी माना जा रहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) की विश्व कप 2023 (WC 2023) में खेलने या न खेलने को लेकर चली आ रही धमकियों का दौर भी खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: England ने पहले दिन ही दिखाया Bazball, Root के शतक की मदद से 393 रनों पर पारी घोषित
हुआ लेकिन इसके उलट, हमेशा पलटी मारने के लिए मशहूर पाकिस्तान ने एक बार फिर पलटी मारते हुए ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) में अपने खेलने को लेकर यू टर्न ले लिया है। इससे अब उसके विश्व कप खेलने आने या न आने पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है? वर्ल्ड कप शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन PCB चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) के इस रुख से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को विश्व कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में अब और भी समय लग सकता है।
ये भी पढ़ेंः Rohit के बयान पर भड़के Salman Butt, कहा 'अगर WTC Final प्राथमिकता होती तो...'
नजम सेठी ने लिया यू टर्न
पीसीबी (PCB) के चीफ नजम सेठी ने भारत में होने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में उनकी टीम के हिस्सा लेने पर यू टर्न लेते हुए इस पर संदेह जताते हुए कहा, "ये मामला हमारे हाथ में नहीं है, ये हमारी सरकार की मंजूरी के अधीन है। पाकिस्तान सरकार ही इस मसले पर निर्णय लेगी कि हमें विश्व कप खेलने भारत जाना है कि नहीं? हम सरकार के निर्णय का पूरी तरह पालन करेंगे।"
ये भी पढ़ेंः Ambati Rayudu ने साधा पूर्व BCCI अध्यक्ष पर निशाना, कहा 'उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया'
PCB चीफ नजम सेठी ने आगे कहा, "इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे। इसलिए हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं? ये समय आने पर ही तय होगा कि हम वहां जा रहे हैं या नहीं? फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते हैं? इसलिए अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।"