Namibia vs Canada: क्रिकेट से जुड़े ऐसे कई किस्से मौजूद हैं, जहां खिलाड़ियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मैदान पर सब कुछ झोंक दिया। दुनियाभर में उन प्लेयर्स की प्रशंसा में आज भी कसीदे पढ़े जाते हैं। इसका एक और नजारा नामिबिया बनाम कनाडा (Namibia vs Canada) मुकाबले के दौरान देखने को मिला।

बीते दिन खेले गए इस मैच के दौरान कनाडा का बैटर चोट के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करना पहुंचा। सोशल मीडिया पर उनके हौसले का जमकर सराहा जा रहा है। इसका वीडियो देखने के बाद आप भी उस खिलाड़ी के जज्बे को सलाम करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। आगे इसपर और भी विस्तार से चर्चा करेंगे।

Namibia vs Canada: एक हाथ से बैटिंग करने पहुंचा खिलाड़ी

दरअसल ये वाकया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में नामिबिया बनाम कनाडा (Namibia vs Canada) के दौरान हुआ। कनाडा की ओर से खेलने वाले भारतीय मूल के प्रवीण कुमार एक हाथ से बल्लेबाजी करने पहुंच गए। दरअसल वह नामिबिया की बैटिंग के समय चोटिल हो गए थे। उनका बायां हाथ गंभीर रूप से इंजर्ड हो गया।

उनकी टीम को यह मैच जीतने के लिए आखिर में 12 रनों की दरकार थी। हालांकि कनाडा के पास केवल एक ही विकेट शेष था। प्रवीण ने बेहतरीन जज्बे का उदाहरण पेश किया और चोट के बावजूद अपनी टीम के लिए खेलने उतर गए। हालांकि बाएं हाथ के बैटर केवल दो ही गेंदों का सामना कर पाए, जिसमें उनके बल्ले से एक भी रन नहीं आए।

नामिबिया के खिलाफ लड़ते-लड़ते हारी कनाडा की टीम

वहीं कनाडा को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 12 रनों से हार का सामना करना पड़ गया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नामिबिया की टीम 49 ओवर में 186 रन बनाकर सिमट गई। बारिश के चलते कनाडा को 43 ओवर में जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में यह टीम 42 ओवर में 154 रनों तक ही पहुंच सकी।

यहां देखें वीडियो:

Read More Here:

‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया