Table of Contents
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पारंपरिक ऑफ स्पिन के साथ-साथ कैरम बॉल के जरिए सभी को चौंका दिया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने अश्विन को लिखे पत्र में उनकी ईमानदारी, प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में प्रदर्शन की सराहना की।
अश्विन की खेल भावना की तारीफ
प्रधानमंत्री ने लिखा, "हम सभी को याद है कि कैसे आप अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद टीम के लिए खेलने लौटे। चेन्नई में बाढ़ के समय अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाने के बावजूद आपने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना जारी रखा। खेल के विभिन्न प्रारूपों के अनुरूप आपने अपने दृष्टिकोण में बदलाव किया, जो टीम के लिए अमूल्य साबित हुआ। आपके तेज क्रिकेट दिमाग की प्रशंसा विशेषज्ञों और साथियों ने भी की है।"
'आपने सभी को हैरान कर दिया'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आपके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा ने भारत और दुनियाभर के प्रशंसकों को चौंका दिया। जब हर कोई ऑफ ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, तब आपने अपनी कैरम बॉल से सभी को बोल्ड कर दिया। भारत के लिए शानदार करियर के बाद यह निर्णय आपके लिए भी कठिन रहा होगा। आपके मेहनत, समर्पण और टीम-प्रथम दृष्टिकोण से भरे इस बेहतरीन करियर के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"
रवि अश्विन का करियर
रवि अश्विन के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने भारत के लिए 537 विकेट चटकाए हैं वहीं उन्होंने बल्ले से भी 6 शतक जड़ा हैं। वनडे में बात की जाए तो उन्होंने 116 मुकाबलों एम 156 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 65 मुकाबलों में 72 विकेट चटकाए हैं।
READ MORE HERE :
Who is Gongadi Trisha? जानिए भारत को अंडर-19 एशिया कप जीताने वाली ‘गोंगडी त्रिशा’ की कहानी!
ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान कौनसी ग्रुप में शामिल, सामने आई बड़ी लिस्ट!
भारतीय महिला टीम ने जीता Under-19 Womens Asia Cup का खिताब, बांग्लादेश को किया पराजित
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।