Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से गॉल में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़कर नया इतिहास रचा, वहीं तीसरे दिन दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। लायन अब 550 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
नाथन लायन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
तीसरे दिन नाथन लायन के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट पूरे कर लिए हैं। लायन ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दिनेश चांडीमल को आउट कर हासिल की। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लायन ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।
550 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ सात गेंदबाज ही 550 या उससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस सूची में सबसे ऊपर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 800 विकेट झटके हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न (708 विकेट) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (704 विकेट) हैं। भारत के अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड (604 विकेट) पांचवें स्थान पर हैं। छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैकग्रा (563 विकेट) मौजूद हैं। अब नाथन लायन भी 550 विकेट पूरे कर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
नाथन लायन के करियर आंकड़े
नाथन लायन अब तक 136 टेस्ट मैचों में 550 विकेट हासिल कर चुके हैं। वनडे में उन्होंने 29 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं, जबकि दो टी20 मैचों में उनके नाम 1 विकेट दर्ज है।
मैच का हाल
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 414 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल कर ली। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 33 ओवरों में 98/4 के स्कोर पर खेल रहा है।
Read More Here: