Moeen पर Nathan Lyon ने किया रिएक्ट, कहा 'मैं उनकी मनोदशा समझता हूं'

इस घटना के बारे में बात करते हुए इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने मोईन के साथ अपनी सहानुभूति जताई है।

Image Credit Icc

Image Credit Icc

New Update

WTC Final जीतने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia) अब द एशेज (The Ashes) जीतने के लिए इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है। द एशेज सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी है। इस एशेज मुक़ाबले के लिए स्टार स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) के इंजरी के कारण बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले चुके मोईन अली (Moeen Ali) को इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए याद फिर किया। 

ये भी पढ़ेंः Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!

मोईन अली ने संन्यास के बाद वापसी करते हुए पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में तो अपनी जगह बनाई। लेकिन इस मैच के दौरान उनकी वो उंगली जिससे वो गेंद डालते हैं, घायल हो गई। दरअसल उनकी उंगलियों में छाले पड़ गए थे। इसके इलाज के लिए उन्होंने मैच के दौरान स्प्रे का प्रयोग किया, इसको गलत मानते हुए ICC ने उन्हें दोषी करार दिया और उन्हें सजा सुनाते हुए उन पर 25% मैच फीस का जुर्माना भी लगा दिया। 

Image Credit ICC

इस घटना के बारे में बात करते हुए इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने मोईन के साथ अपनी सहानुभूति जताई है। उन्होंने बताया कि खुद भी ऑफ स्पिनर होने के नाते मैं उनका नजरिया समझ सकता हूं। पहले इंजर्ड होने और फिर सजा मिलने पर उन पर क्या गुजर रही होगी।  

ये भी पढ़ेंः क्या राजनीति में उतरेंगे Ambati Rayudu, इस वजह से लगाए जा रहे हैं कयास

नाथन लायन ने मोईन अली के बारे में ये कहा  

Image Credit Icc

स्पोर्ट्स साइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए नाथन लायन ने कहा कि "ईमानदारी से कहूं तो मैं वास्तव में मोईन के लिए बहुत सहानुभूति रखता हूं। दो साल तक वो किसी भी तरह के रेड-बॉल क्रिकेट में नहीं खेला और यहां उसने बहुत सारे ओवर फेंके। मैं समझ सकता हूं कि मोईन अली किस तरह की स्थिति में है, क्योंकि ऑफ स्पिनरों के लिए गेंद को पकड़ना काफी कठिन होता है, और जब चोट लगी हो तो यह काफी दर्दनाक होता है।"

ये भी पढ़ेंः Duleep Trophy: Jalaj को किया गया नजरंदाज, भड़के 'Venkatesh ने कहा...'

इसके बाद नाथन लायन ने आगे कहा कि "मुझे पता है कि फिंगर स्पिनर के रूप में गेंद को पकड़ना बेहद कठिन है, विशेष रूप से ऑफ सीम के रूप में। हम अपनी उंगलियों को सीम पर रखते हैं और गेंद के पीछे स्पिन करने की कोशिश करते हैं। यहीं से हमें स्पिन, ड्रॉप और ड्रिफ्ट मिलता है। इसलिए उनके प्रति मेरी बहुत सहानुभूति है। मैं उसकी स्थिति से अच्छी तरह से वाकिफ हूं।"

#ICC #Test Cricket #Moeen Ali #Australia #England #Nathan Lyon #wtc final #The Ashes #Jack Leach
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe