अगले महीने जून से टेस्ट क्रिकेट का आगाज होने जा रहा है। 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद पूरे क्रिकेटिंग वर्ल्ड की नजरें सिर्फ एशेज (Ashes) सीरीज पर होगी। एशेज का आगाज 16 जून से होगा।
एशेज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एशेज पर बयानबाजी करना शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया
लियोन का बड़ा बयान
एशेज 2023 से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का एक बड़ा बयान सामने आया है। लियोन ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार एशेज 5-0 से जीतने में सफल होगी। लियोन ने 'द एज' को दिए बयान में कहा,
''मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि हम आगामी एशेज सीरीज 5-0 से जीत सकते हैं। मैं कभी भी किसी मैच में यह सोचकर मैदान में नहीं उतरा कि हम अच्छा मुकाबला नहीं कर पाएंगे या मैच जीत नहीं पाएंगे। मुझे पता है कि आप लोगों के लिए यह एक हेडलाइन है, लेकिन मेरी राय में, मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए जो भी मैच खेलता हूं, उसे जीतने के इरादे से मैदान में जाता हूं। मैं इसी यकीन के साथ इंग्लैंड जा रहा हूं।''
2015 से नहीं जीता इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीती है। टीम ने आखिरी बार एलिस्टर कुक की कप्तानी में 2015 के एशेज सीरीज में कंगारूओं को 3-2 से धूल चटाई थी। इसके बाद 2017/18 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया। 2019 के एशेज सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हुई। पिर 2021/22 में कंगारूओं ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम
एशेज 2023 का शेड्यूल
- पहला टेस्ट- 16 से 20 जून, एजबेस्टन
- दूसरा टेस्ट- 28 जून से 2 जुलाई, लॉर्ड्स
- तीसरा टेस्ट- 6 से 10 जुलाई, लीड्स
- चौथा टेस्ट- 19 से 10 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट- 27 से 31 जुलाई, केनिंग्टन ओवल
एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिच मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , डेविड वॉर्नर।
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, बेयरस्टो की वापसी; आर्चर Ashes से बाहर
ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच, शेड्यूल आया सामने!