IPL 2023 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हो रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे LSG vs MI मैच में टॉस मुंबई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ के खिलाफ मुंबई ने ठीक ठाक शुरुआत की। दोनों ओपनर जमते हुए नजर आ रहे थे, तभी नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चलता कर दिया। रोहित को आउट करने के बाद उन्होंने जिस तरह रिएक्स्ट किया वो चर्चा का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें: 2011 WC में चयन ना होने पर टूट गए थे Rohit Sharma, अभी तक होता है अफसोस
नवीन फिर दिखे एग्रेसिव
टूर्नामेंट की शुरुआत में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्होंने फॉर्म में वापसी की थी। आज भी वो अच्छे टच में नजर आ रहे थे तभी गेंदबाजी करने आए नवीन उल हक ने एक अच्छी गेंद डालकर उन्हें चलता कर दिया। आउट होने के बाद जहां रोहित बेहद निराश नजर आए।
ये भी पढ़ें: 'सिरदर्द क्यों लेना... मैं CSK के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले MS Dhoni
वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा का बड़ा और महत्वपूर्ण विकेट लेने के बाद नवीन अपने पर नियंत्रण नहीं रख सके और आक्रामक तरीके से विकेट लेने का जश्न सेलिब्रेट किया। पहले उन्होंने अपने दोनों कानों पर हाथ रखकर कुछ नहीं सुनने का इशारा किया और फिर अपनी जर्सी को दिखाया।
यही नहीं दूसरे स्पेल में आकर भी नवीन ने फिर एक ही ओवर में जमे हुए दोनों बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और पिछले मैच के शतकवीर कैमरून ग्रीन को चलता किया। इस बार भी नवीन ने फिर अपने कानों पर हाथ रखकर विकेट लेने का जश्न मनाया।
ये भी पढ़ें: 'हार्दिक को बनाओ भारत का टी20 कप्तान और यशस्वी...' हरभजन सिंह का बड़ा बयान
पहले भी दिखा चुके हैं आक्रामकता
नवीन इस से पहले भी अपनी आक्रामकता दिखा चुके हैं, जब आरसीबी के साथ मैच के दौरान उनकी मोहम्मद सिराज और विराट कोहली से कहासुनी हो गई थी। इस घटना ने फिर इतना विकराल रूप ले लिया कि लंबे समय तक ये चर्चा का विषय बना रहा। यही नहीं इसके बाद भी उनकी और आरसीबी के खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर अभी भी वार चलती रहती है।