IPL 2023, BBL, LPL, LSG vs RCB: आईपीएल 2023 में 43वें मुकाबले में जो कुछ हुआ वह अब सालों-साल क्रिकेट प्रेमियों के जहन में ताजा रहेगा। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। बैंगलोर ने 18 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) तो वहीं मुकाबले के बाद कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली।
मैक्सवेल ने किया बचाव
दरअसल लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके और विराट कोहली के बीच कुछ कहासुनी नजर आई। यह मामला 17वें ओवर का था। हालांकि यहां मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, अंपायर ने इसे शांत करा दिया। मुकाबले के बाद जब दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे हाथ मिला रहे थे तो एक बार फिर विराट का सामना नवीन से हुआ। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी देखने को मिली। मैक्सवेल ने तब दोनों खिलाड़ियों को अलग करा दिया।
पहले भी हो चुके विवाद
अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक कोहली से विवाद के बाद से ही चर्चा में हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनका किसी खिलाड़ी से विवाद हुआ हो। आईपीएल से पहले भी दुनिया की कई क्रिकेट लीग में वह प्लेयर्स से भिड़ चुके हैं। इससे पहले अलग-अलग टी20 लीग में वह मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों से मैच के दौरान भिड़ते नजर आए हैं।
अफरीदी से भिड़े थे
लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2020 में वह दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और उसके बाद मोहम्मद आमिर से भिड़ गए थे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश में भी उनका विवादों से नाता रहा है। BBL 2022 में वह कंगारू प्लेयर डी आर्सी शॉर्ट से बहस करते नजर आए थे। लंका प्रीमियर लीग 2023 में नवीन उल हक की थिसारा परेरा से कहासुनी हो गई थी। बता दें कि नवीन ने 2016 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 7 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 14 विकेट तो टी20I में 34 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL Controversies: लीग में पहले भी हो चुके हैं कई विवाद, आपस में भिड़े थे ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: गंभीर से लड़ाई के बाद वायरल हुआ Kohli का इंस्टा पोस्ट, लिखा- जो दिखता है, सच नहीं...