विराट कोहली के 'विरोधी' कहे जाने वाले नवीन-उल-हक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे के बीच हुए पहले टी20 मैच में उनके लिए यह दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस मैच में नवीन ने एक ही ओवर में 13 गेंदें फेंकी, और अफगानिस्तान की जीत को हार में बदलने में अहम भूमिका निभाई।

मैच का पूरा हाल

यह मुकाबला 11 दिसंबर (बुधवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। अफगानिस्तान की टीम, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे, शुरुआत में मैच पर पकड़ बनाए हुए थी। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 14 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए थे और उन्हें आखिरी 6 ओवर में 57 रनों की जरूरत थी। इस स्थिति में अफगानिस्तान की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन 15वें ओवर में नवीन-उल-हक की खराब गेंदबाजी ने खेल का रुख पूरी तरह पलट दिया।

नवीन-उल-हक का ‘भूलने लायक’ ओवर

नवीन 15वां ओवर करने आए और इस ओवर में उन्होंने कुल 19 रन लुटा दिए। उन्होंने 6 वाइड और 1 नो बॉल डाली, जिससे मैच जिम्बाब्वे के पक्ष में झुक गया। ओवर की तीसरी गेंद पर नवीन ने नो बॉल डाली, जिसका फायदा उठाते हुए जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने चौका जड़ा। फ्री हिट से बचने के चक्कर में नवीन ने लगातार 4 वाइड गेंदें फेंक दीं।

नवीन को दो लीगल गेंद डालने के लिए 8 बार गेंदबाजी करनी पड़ी। अंत में फ्री हिट पर सिकंदर ने एक और चौका जड़ा और नो बॉल से 2 रन भी हासिल किए। हालांकि, इसके बाद सिकंदर रजा गुरबाज के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन नवीन के इस ओवर ने अफगानिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।

रोमांचक अंत में अफगानिस्तान को हार

नवीन को इस ओवर को पूरा करने के लिए 13 गेंदें फेंकनी पड़ीं, और यह अफगानिस्तान के लिए बेहद महंगा साबित हुआ। अंतिम गेंद तक खिंचे इस रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज कर ली और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

READ MORE HERE :

IND vs AUS 2nd Test: Mohammed Siraj ने खोली ट्रेविस हेड की पोल, कहा 'हेड झूठ बोल रहा है...'

IND vs AUS 2nd Test Match: मोहम्मद सिराज के साथ मैदान पर हुई झड़प पर Travis Head ने दिया मुँहतोड़ जवाब

Travis Head को आउट करने के बाद Mohammed Siraj ने गालियों के साथ दी विदाई! देखें वीडियो

IND vs AUS 2nd Test Match: बुमराह और सिराज के 4-4 विकेट की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 337 रनों पर किया ऑलऑउट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।