एक बड़े ही रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से तो हरा दिया लेकिन इस मैच में एक बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई जब 15.4 ओवर में मुकेश कुमार की बॉल पर संजू सैमसन ने एक बहुत अच्छा शॉट लॉन्ग ओन की तरफ लगाया और वहां खड़े साई होप ने छक्का जाती हुई बाल को कैच कर लिया जब यह कैच किया गया तो वह बाउंड्री के बहुत करीब थे कुछ लोगों का मानना है कि उनका पैर रस्सी को टच कर गया था कुछ लोगों का मानना है कि उनका पैर रस्सी को टच नहीं किया था वह उनके पैर की परछाई थी लेकिन सबसे बड़ी नाराजगी प्रशंसकों की यही है जिस तरीके से थर्ड अंपायर ने यह फैसला बहुत जल्दी सुना दिया और संजू सैमसन को आउट करार दे दिया गया प्रशसक चाहते थे कि इस फैसले पर और समय लिया जा सकता था क्योंकि यह फैसला मैच के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि अगर संजू नॉट आउट थे तो वह यह मैच अकेले अपने दम पर राजस्थान को जीता सकते थे और अगर आउट भी थे तो तो अच्छे एविडेंस दिखाकर और थोड़ा सा समय लेकर उस फैसले को सुनाया जा सकता था।
नवजोत सिंह सिद्धू का भी कहना यही है कि संजू सैमसन नॉट आउट थे अंपायर की तरफ से गलत फैसला दिया गया और उनका मानना भी यही है कि साई होप बाउंड्री रस्सी को दो बार टच कर गए थे सिद्धू ने बताया कि यह मैच का बहुत अहम फैसला था इस पर और समय लिया जा सकता था अच्छे से इसको देखा जा सकता था क्योंकि उनके मुताबिक यह मैच की सबसे बड़ी विकेट थी और यहीं पर मैच बदल गया और उनके मुताबिक संजू सैमसन क्लियर नॉट आउट थे जिन्हें आउट दे दिया गया उन्होंने एक लाइन भी कहीं कि दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं तो उनका भी मानना यही है कि अगर टेक्नोलॉजी इतनी अच्छी है हर एंगल से एक चीज को देखा जा सकता है तो इस फैसले को भी क्यों नहीं देखा गया और टेक्नोलॉजी के होते हुए भी इतने गलत फैसला आना चिंता का विषय है।
Read more here :
Frazer McGurk के 19 गेंदों में अर्धशतक ने बिखेरा जादू
चोटिल हैं MS DHONI, फिर भी खेल रहे हैं IPL- CSK
PREITY ZINTA को पसंद है VIRAT KOHLI की ये खूबी...
BCCI उपाध्यक्ष RAJEEV SHUKLA T20 WORLD CUP TERROR THREAT पर बयान