Table of Contents
Nehal Wadhera IPL 2025 Punjab Kings: IPL 2025 में आए दिन नए स्टार उभर कर सामने आ रहे हैं। इस बार सुर्खियों में नेहाल वाढ़ेरा हैं, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 43 रनों की तूफानी पारी खेल पंजाब किंग्स की जीत (LSG vs PBKS Result) में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। अब उन्होंने लखनऊ के खिलाफ मैच को लेकर बहुत बड़ा दावा कर डाला है।
बीते मंगलवार इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 8 विकेट से रौंद डाला था। पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस के बाद नेहाल वाढ़ेरा का कहना है कि मुकाबला शुरू होने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा। उन्होंने यह तक बताया कि खेलने का आइडिया ना होने के कारण वो अपने साथ केवल एक किट लेकर आए थे।
मुझे कोई आइडिया... - Nehal Wadhera
Nehal Wadhera ने पंजाब की जीत के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं पता था कि मैं खेलने वाला हूं। मैं अपने साथ केवल एक किट लेकर आया था क्योंकि मुझे विश्वास था कि मैं प्लेइंग इलेवन में नहीं रहूंगा। मैं आमतौर पर 2 किट लेकर चलता हूं, एक बैटिंग और दूसरी फील्डिंग के लिए। मैं यहां तक कि पूरी बाजू की जर्सी साथ लाया था।"
Nehal Wadhera ने कहा कि कभी-कभी किस्मत आपका साथ दे जाती है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे अगर पहले पता होता कि मैं खेलने वाला हूं, तो शायद उसके बारे में सोच-सोचकर ही दबाव में आ जाता। यह उन दिनों में से एक था, जब मेरी किस्मत अच्छी थी और मुझे नहीं पता था कि मैं खेलने वाला हूं। मेरी किस्मत अच्छी रही।"
IPL 2025: रिकी पोटिंग ने दी थी जानकारी
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं। नेहाल वाढ़ेरा ने बताया कि मैच में खेलने की जानकारी उन्हें हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दी थी। उन्होंने बताया, "रिकी पोंटिंग मेरे पास आए और कहा, 'हमने पहले गेंदबाजी की, तो तुम प्लेइंग इलेवन में रहोगे।' मैं चौंक गया और सोच रहा था कि, 'मैं इस आधार पर प्लेइंग इलेवन में कैसे हो सकता हूं कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मैंने सोचा कि उनसे गलती हो गई है।'"
IPL 2025: कब हुआ विश्वास
नेहाल वाढ़ेरा ने बताया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में होने का अहसास तब हुआ जब प्लेइंग इलेवन अनाउंस हो गई थी। प्लेइंग इलेवन अनाउंस होने के बाद ही उन्होंने वॉर्मअप शुरू किया था। IPL 2025 में पंजाब किंग्स लगातार 2 जीत दर्ज कर चुकी है और अभी पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार लय में हैं। नेहाल वाढ़ेरा को पंजाब ने ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।