अंततः एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है और एशिया कप 2023 के लिए रास्ता साफ हो गया है। एसीसी (ACC) ने 15 जून के इसके शेड्यूल कि घोषणा करते हुए बताया कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Ambati Rayudu ने साधा पूर्व BCCI अध्यक्ष पर निशाना, कहा 'उन्होंने मेरा करियर बर्बाद कर दिया'
इसके बाद ये भी तय हो गया कि पाकिस्तान ODI विश्व कप 2023 (WC 2023) के लिए भारत (India) आएगा। हालांकि अभी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जा सकता है।
जबकि पाकिस्तान लंबे समय से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मैच खेलने से इंकार करता रहा है। इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने खुद अपने बोर्ड PCB को आड़े हाथों लिया। अफरीदी ने एक चैनल से बात करते हुए इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया।
ये भी पढ़ेंः Rohit के बयान पर भड़के Salman Butt, कहा 'अगर WTC Final प्राथमिकता होती तो...'
अहमदाबाद में खेलने पर क्या आपत्ति है?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए अपने ही बोर्ड पर हमला करते हुए और उसे लताड़ लगाते हुए कहा "आप अहमदाबाद में खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या यह पिच आग उगलती है या फिर ये पिच भूतिया है? ऐसा क्या है, जो आप डर रहे हो?"
ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान, Pakistan और Sri Lanka में होंगे मैच
पूर्व ऑलराउंडर अफरीदी ने आगे पाकिस्तान बोर्ड को चुनौती देते हुए कहा "जाओ, खेलो और जीतो। यदि ये पूर्व निर्धारित चुनौतियां हैं, तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका जीत है। दिन के अंत में पाकिस्तान की जीत मायने रखती है। इसे सकारात्मक रूप से लें। अगर वे वहां सहज हैं, तो आपको भी जाना चाहिए। खचाखच भरे भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपने क्या हासिल किया है।"
ये भी पढ़ेंः आखिर कब खत्म होगा Team India का ICC Trophy का सूखा, फैंस की उम्मीदें अब टिकी WC 2023 पर
ये हैं पाकिस्तान के 3 पसंदीदा शहर
ICC के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब PCB चीफ नजम सेठी ने उनसे कहा कि पाकिस्तान नहीं चाहता विश्व कप के दौरान उसके मैच अहमदाबाद में निर्धारित हों, जब तक कि वो मैच नॉक आउट मैच न हो। पीसीबी चीफ ने ये भी कहा था, कि अगर संभव हो तो उनके चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में कराए जाएं। वो अपने ज़्यादातर मैच इन 3 शहरों में खेलने का इच्छुक है।