NEP vs KUW: भारत में जहाँ आईपीएल चल रहा है वहीं आज क्वाड्रैंगुलर टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हांगकांग के मिशन रोड ग्राउंड, मोंग कोक में खेला गया। वैसे तो आईपीएल के दौरान बहुत ही कम मैच देखने को मिलते हैं लेकिन यहां पर एक शानदार मुकाबला खेला गया। आज का यह मुकाबला नेपाल और कुवैत(NEP vs KUW) के बीच था जिसमे नेपाल ने पुरे 6 विकेट से कुवैत को हराकर एक शानदार जीत हासिल की।

नेपाल की जीत की शुरुआत टॉस से शुरू हुई। टॉस जीतकर नेपाल ने सबसे पहले गेंदबाजी करनेका का फैसला लिया। उनका यह फैसला कहीं न कहीं सही साबित हुआ। कुवैत ने बैटिंग की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। कुवैत ने इस 20 ओवर में 185 रन बनाते हुए नेपाल को 186 रनों का टारगेट दिया।

NEP vs KUW
NEP vs KUW

कुवैत की शानदार शुरुआत (NEP vs KUW)

नेपाल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद कुवैत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। एक समय पर कुवैत ने 122 रन बना लिए थे और 2 विकेट गंवा दिए थे और एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। हालांकि, उसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से वे 185 रन ही बना सके। इसी के साथ नेपाल को 186 रनों का लक्ष्य मिला।

कुवैत के लिए क्लिंटो ऐंटो और मीत भावसार की बेहतरीन बल्लेबाजी

कुवैत ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और 20 ओवर में 185 रन बनाए। उनके लिए क्लिंटो ऐंटो ने 30 गेंदों में 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। तो वहीं मीत भावसार ने भी 28 गेंदों में 35 रन बनाए और बिलाल ताहिर 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन जड़े।

नेपाल का शानदार प्रदर्शन (NEP vs KUW)

नेपाल ने 186 रनों का पीछा करते हुए एक अलग ही अंदाज दिखाया। मात्र 88 बॉल में ओपनर कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने मिलकर 134 रन जड़ दिए। तो वहीं नेपाल के बॉलर ने भी कमाल की बोलिंग की है। सोमपाल कामी ने सिर्फ 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट ले लिए जबकि दूसरे बॉलर नंदन यादव ने भी 2 विकेट अपने नाम किया।

Read More :

Ruturaj Gaikwad के आईपीएल 2025 से बाहर होने पर चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत बतौर रिप्लेसमेंट CSK की टीम का होगा हिस्सा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।