नेपाल क्रिकेट टीम ने 27 सितंबर को इतिहास रच दिया। नेपाल (Nepal) ने एशियन गेम्स (Asian Games) में एक-दो नहीं पूरे 5 नए विश्व रिकॉर्ड बना डाले। मंगोलिया (Mongolia) के खिलाफ खेले गए इस मैच में नेपाल ने रिकॉर्डो की बारिश कर दी। इस मैच में रोहित शर्मा और युवराज जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से मात दी।
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को हरा, एशियाड क्रिकेट गोल्ड मेडल जीता
5 नए विश्व रिकॉर्ड बने इस मैच में
Nepal vs Mangolia stats today: #AsianGames
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) September 27, 2023
- Nepal becomes the 1st team ever to score 300 runs in a T20I game today.
- Kushal Malla scored fastest ever T20I Hundred (34 balls).
- Dipendra Singh made fastest ever T20I fifty (9 balls).
- Nepal won by 273 runs (biggest win ever). pic.twitter.com/n2nolVtnNW
नेपाल ने कीर्तिमानों की झड़ी लगाते हुए 5 नए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। इनमें सबसे तेज शतक, सबसे तेज अर्धशतक, सबसे बड़ा स्कोर बनाने, सबसे बड़ी रनों के अंतर से जीत और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम टी20 क्रिकेट के इतिहास में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus: Team India ने Australia को हरा, ओडीआई सीरीज पर कब्जा जमाया
Nepal broke quite a number of records against Mangolia today.
— 𝐙𝐄𝐃 (@AngrryBirdd_) September 27, 2023
Fastest 100 in T20Is - Kushal Malla 100 off just 34 balls
Fastest 50 in T20Is - Dipendra Singh Airee 9 ball fifty.
Highest team total in T20I history.
Largest margin of Victory by Runs in T20Is.#AsianGames2023 pic.twitter.com/jl4PFUiYr6
नेपाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ये टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान नेपाल के बल्लेबाजों ने 26 छक्के जड़े, जोकि एक और विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी टीम ने एक पारी में इतने छक्के नहीं जड़े थे।
ये भी पढ़ें: पीएम ने वाराणसी को दी स्टेडियम की सौगात, बहुत अनूठा होगा Kashi Stadium
नेपाल की इस पारी के दौरान सबसे तेज शतक और अर्धशतक के नए वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने। नेपाल के कुशल मल्ला (Kushal Malla) ने टी20 के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका। मल्ला ने रोहित शर्मा और डिविलियर्स के 35 गेंदों में शतक बनाने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केवल 34 गेंदों में शतक ठोक दिया। कुशल मल्ला ने 50 गेंदों पर 137 रनों की नाबाद पारी खेली।
Nepal vs mangolia record
— Serious Kb (@kb_serious) September 27, 2023
Fastest T20 century 100(34)
Fastest T20 hundred 50(10)
Highest t20 score 314/2
Most sixes in an innings 26 pic.twitter.com/n4if9yUkrG
नेपाल की पारी के दौरान बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (Deependra Singh Airi) ने भी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐरी ने केवल 9 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के 12 गेंदों पर बनाए गए सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को बड़े अंतर से तोड़ दिया। दीपेंद्र ऐरी ने केवल 10 गेंद पर नाबाद 52 रन की आतिशी पारी खेली।
#ICCWorldCup #CricketWorldCup #ICCWorldCup2023 #Nepal #AUSvsIND #RohitSharma#CricketTwitter #INDvAUS #ViratKholi #AsianGames2023
— Saurav (SG) (@oye_sg) September 27, 2023
Nepal vs Mangolia
Dipendra Singh smashed fifty from just 9 balls - fastest ever in International cricket...!!!!
6,6,6,6,6,6,2,6,6..🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/0XF1jMmoOE
ये भी पढ़ें: क्या Axar Patel हो पाएंगे WC 2023 तक फिट? नहीं तो कौन लेगा उनकी जगह?
इसके बाद जब मंगोलिया की टीम जब बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मंगोलिया की पूरी पारी महज 13.1 ओवर में 41 रन पर सिमट गई, जिस कारण उसने 273 रनों के विशाल अंतर से मैच गंवा दिया। नेपाल द्वारा दर्ज की गई ये जीत किसी भी टीम द्वारा रनों के अंतर के मामले में की गई सबसे बड़ी जीत भी है।