Bas de Leede के दम पर Netherlands ने Scotland को हराया, किया World Cup 2023 के लिए क्वालिफ़ाई

नीदरलैंड्स (Netherlands) ने जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 (World Cup Qualifiers 2023) में स्कॉटलैंड (Scotland) को 4 विकेट से हराकर ये मुकाम हासिल किया। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

Image Credit ICC

ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए अब सभी 10 टीमें फाइनल हो गई हैं। नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम ने आखिरी टीम के तौर पर इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उसने जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 (World Cup Qualifiers 2023) में स्कॉटलैंड (Scotland) को 4 विकेट से हराकर ये मुकाम हासिल किया। 

ये भी पढ़ेंः 2007 विश्व कप में Team India को बाहर करने वाले, Tamim Iqbal ने अचानक Cricket को अलविदा कहा

लीडे ने ऑलराउंड खेल से दिलाई नीदरलैंड्स को विश्व कप की टिकट 

Image Credit ICC

जिम्बाब्वे के बुलावायो में 6 जुलाई को खेले गए अपने आखिरी मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 277 रन का अच्छा खासा स्कोर बनाया। इस टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने 278 रन का लक्ष्य 42.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही प्राप्त कर लिया। 

ये भी पढ़ेंः Zaka Ashraf बने नए PCB चेयरमैन, लेंगे Najam Sethi की जगह

बास डी लीडे (Bas de Leede) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की यादगार पारी खेली, साथ ही बास डी लीडे ने अपनी टिम के लिए 5 विकेट भी लिए। इस मुकाबले में अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण बास डी लीडे प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी ऑलराउंडर द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

संयोग की बात है कि नीदरलैंड्स ने पिछली बार वर्ल्ड कप के लिए 2011 में क्वालिफ़ाई किया था। तब भी भारत विश्व कप के मेज़बानों में से एक था और इस बार भी विश्व कप भारत (India) में ही होने जा रहा है। बास डी लीडे का विश्व कप के लिए चुना जाना लगभग तय है, उनके पिता टिम डी लीडे भी 1996, 2003, 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। 

ये भी पढ़ेंः WI Tour पर टी20 सीरीज के लिए Indian Squad का ऐलान, इन 2 चेहरों को Team India में मिली एंट्री

कौन-कौन सी टीमें विश्व कप 2023 में दिखेंगी 

नीदरलैंड्स ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली 10वीं टीम बन गई है। स्कॉटलैंड की टीम इस मैच को हारने के कारण क्वालीफाई करने से चूक गई है। श्रीलंका की टीम ने पहले ही वर्ल्ड के लिए नौवीं टीम के रूप में क्वालीफाई कर लिया था। वहीं 2 बार की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे की टीमें भी क्वालिफ़ाई करने में असफल रहीं हैं। 

ये भी पढ़ेंः Rishabh Pant के बाद एक और दिग्गज बाल-बाल बचा, गंभीर Car Accident का हुआ शिकार

इस विश्व कप में खेलने वाली 10 टीमें इस प्रकार हैं मेजबान भारत, गत चैंपियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश,  पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स। पाकिस्तान ने हालांकि अभी अपने खेलने पर संशय जताया है, अगर वो नहीं खेली तो स्कॉटलैंड को उसकी जगह खेलने का अवसर मिल सकता है। 

Latest Stories