Steve Smith: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच कई मायनों में खास रहा। भले ही यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया हो, मगर कई वाकये ऐसे हुए, जिनको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। उनमें से एक अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कुछ ऐसा किया, जिसकी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

आगे इस आर्टिकल में हम सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोगों की प्रतिक्रियाओं पर चर्चा करने वाले हैं।

Steve Smith ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाई खेल भावना

शुक्रवार 28 फरवरी को लाहौर का मैदान अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी के मैच की मेजबानी कर रहा था। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 273 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक दिल जीतने वाला काम किया।

दरअसल ये वाकया 47वें ओवर के दौरान हुआ था। नाथन एलिस की आखिरी बॉल पर अजमतुल्ला ओमरजाई ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया। नॉन स्ट्राइक छोड़ पर खड़े नूर अहमद ने रन पूरा किया और थ्रो पूरा होने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गए। अफगानिस्तान के खिलाड़ी को लगा कि थ्रो पूरा हो गया है। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जॉस इंग्लिस ने बेल्स हटा दी और अंपायर से रन आउट की अपील की।

हालांकि कंगारू कैप्टन स्टीव स्मिथ ने इसे नकार दिया और ऑन फील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर को रेफर करने से रोका। स्मिथ (Steve Smith) ने जो किया, इसकी क्रिकेट जगत में काफी सराहना हो रही है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लोगों ने तरह-तरही की प्रतिक्रियाएं भी दी। इनमें अधिकतर कमेंट्स ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की तारीफ में किए गए थे।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

टीम इंडिया के पूर्व कोच ने रोहित-कोहली और Champions Trophy 2025 पर दिया बड़ा बयान, Sports Yaari से की खास बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।