Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय उथल पुथल मची हुई है। दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने कुछ अहम बैठक की हैं। इसमें टीम इंडिया (Team India) के अंदर जरूरी बदलाव लाने की कवायद चल रही है। इन बैठकों में से कई सारी बड़ी अपडेट रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई हैं। एक और ऐसी ही बड़ी खबर आ रही है। इसके मुताबिक भारत को नया बैटिंग कोच मिलने वाला है।

Team India के अंदर नए कोच की होने जा रही है एंट्री

हाल ही में क्रिकबज के जरिए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इंडियन क्रिकेट टीम की मैनेजमेंट टीम में एक नए शख्स की एंट्री होने जा रही है। बोर्ड खिलाड़ियों की बल्लेबाजी को मजबूत बनाने के लिए एक विशेषज्ञ कोच की नियुक्ति करने वाला है। बता दें कि इस समय अभिषेक नायर बैटिंग कंसल्टेंट के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं।

वह हेड कोच गौतम गंभीर के असिस्टेंट की भूमिका में कार्यरत है। हालांकि उनका कुछ खास प्रभाव भारतीय क्रिकेटरों के ऊपर पड़ता हुआ नजर नहीं आया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान भारत की बल्लेबाजी काफी लचर साबित हुई थी। ऐसे में हाल ही में बीसीसीआई द्वारा आयोजित की गई समीक्षा बैठक में इसकी चर्चा हुई कि टीम में एक विशेषज्ञ बैटिंग कोच होना जरूरी है।

बता दें कि इस पोजिशन के लिए कई सारे नाम सुझाए गए हैं। सूची में कई सारे पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों का नाम शामिल है, जिनके खाते में ढेर सारे रन दर्ज है। हालांकि फिलहाल किसी नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!

खिलाड़ियों पर सख्त हुई BCCI, विदेशी दौरों पर पत्नियों के जाने पर रोक, अब टीम बस में ही ट्रैवेल करेंगे रोहित-कोहली

हरियाणा बनाम कर्नाटक-महाराष्ट्र बनाम विदर्भ होगा Vijay Hazare Trophy का सेमीफाइनल, जानें कब और खेले जाएंगे मुकाबले

South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान