Indian Cricketers Salary BCCI Contract List: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। यह कुल दूसरी बार होगा जब ये दोनों देश किसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने आए हैं। साल 2000 में हुए फाइनल मैच में कीवियों ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया था। आज के दौर में दोनों देशों में क्रिकेट का माहौल बहुत बदल चुका है। यहां जानिए दोनों देशों के क्रिकेटरों की सैलरी में कितना फर्क है।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की कितनी सैलरी?

अन्य देशों से उलट न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड प्रदर्शन, सैलरी और अन्य कई चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने खिलाड़ियों को सैलरी देता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों की तंख्वाह 2-6 लाख न्यूजीलैंड डॉलर्स के बीच हो सकती है। भारतीय मुद्रा में न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों की सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये से शुरू होकर 3 करोड़ रुपये तक जा सकती है। इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा अनुसार केन विलियमसन को सालाना 3.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है।

BCCI अपने खिलाड़ियों को इतनी सैलरी देता है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए कैटेगरी बनाई हुई हैं। ग्रेड ए+ के खिलाड़ियों को सलाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है। ग्रेड ए के अंतर्गत आने वफ़े प्लेयर्स को 5 करोड़ रुपये, ग्रेड बी वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड सी लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को एक साल के लिए 1 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है।

  • ग्रेड ए+ 7 करोड़ रुपये
  • ग्रेड ए: 5 करोड़ रुपये
  • ग्रेड बी: 3 करोड़ रुपये
  • ग्रेड सी: 1 करोड़ रुपये

9 मार्च को खेला जाएगा Champions Trophy Final

Champions Trophy 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड, दोनों को ग्रुप-ए में रखा गया था, जहां दोनों टीम टॉप-2 में रही थीं। उसके बाद दोनों टीमों ने अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश पाया है।

Read More Here:

Champions Trophy Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें मैच रद्द होने पर कैसे होगा विजेता का फैसला

IND vs NZ: 25 साल पहले भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जानें तब कौन बना था चैंपियन