न्यूज़ीलैंड के T20 WORLD CUP SQUAD की घोषणा

न्यूज़ीलैंड ने अपने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहा विलियमसन को एक बार फिर कप्तान चुना गया है l न्यूज़ीलैंड के कोच गैरे स्टेड भी स्क्वाड से खुश है और उनको ये स्क्वाड काफी आत्मविश्वासी और संतुलित दिखाई दे रहा है l

New Update
WhatsApp Image 2024-04-29 at 10.24.26.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

New Zealand ने आज अपने T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का एलान कर दिया है जहा न्यूज़ीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) को कप्तान चुना गया है l 

न्यूज़ीलैंड स्क्वाड :केन विलियमसन, फिन एलन , ट्रेंट बोल्ट,माइकल ब्रेसवेल , मार्क चैपमैन,डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी , डेरिल मिशेल , जेम्स  नीशाम , ग्लेन फिलिप्स ,रचिन रवीन्द्र,  मिचेल सेंटनेर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी l रिज़र्व : बेन सियर्स

विलियमसन का 6 T20 वर्ल्ड कप होगा जहा वो चार बार कप्तान भी बन चुके है l उसी के साथ साउथी सातवीं बार खेलगे वही बोल्ट पांचवी बार l सेलक्टर्स ने युवा खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र और तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी को भी शामिल किया है l

कीवीस साथ में बेन सारस को भी लेके जायेगे हलाकि उनको खेलने का मौका शायद ना मिले l न्यूज़ीलैंड के कोच गैरे स्टेड (Gary Stead) भी इस टीम से खुश है और उनको ये टीम काफी आत्मविश्वासी लग रही है और साथ ही टीम में काफी संतुलन भी दिखाई दे रहा है l स्टेड ने बोला, " में सबको बधाई देना चाहता हु जिनका नाम स्क्वाड में है, ये एक विशेष समय है जहा आप अपने देश का दुनिया में प्रतिनिधित्व कर रहे है "l

उन्होंने ये भी कहा की वेस्ट इंडीज में उन्हें अलग-अलग स्थितियाँ देखने को मिल सकती है और उन्होंने स्क्वाड भी ऐसा चुना है जो इन स्तिथियों को अपने अनुकूल बना पायेगा l

कोच स्टेड,  हेनरी और रचिन इतने बड़े स्तर पर कैसा परफॉर्म करते है देखना चाहते है l मैट हेनरी ने वर्ल्ड कप स्क्वाड में सेलेक्ट होने के लिए काफी मेहनत की है l

न्यूज़ीलैंड ग्रुप 'C' में है और उनका पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान के साथ 7 जून को गुयाना में खेला जाएगा l उसके बाद उनके मैच ग्रुप C की बाकि टीम जैसे वेस्ट इंडीज,यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के साथ खेला जाएगा l

 

Read more here: 

KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS

KKR VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज

Latest Stories