न्यूजीलैंड की टीम हमेशा से ही अपने घर में काफी मजबूत टीम रही है, उसकी सरजमीं पर उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। कीवी टीम ने अपनी धरती पर बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई है। न्यूजीलैंड के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम को भी हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने श्रीलंका को अंतिम टी20 में भी हराकर ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले श्रीलंका को टेस्ट और वनडे सीरीज में भी कीवी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 'ये स्पिनर होगा WC 2023 में Kulcha के लिए खतरा', वीरू बोले...
कुसल मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी, श्रीलंका का अच्छा स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद श्रीलंका ने एक अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया, और कीवी कप्तान टॉम लैथम के पहले फील्डिंग के फैसले को गलत साबित करने की कोशिश की। श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर अच्छा खासा स्कोर स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
कुसल मेंडिस ने मात्र 48 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली। कुसल मेंडिस के अलावा कुसल परेरा, प्रथुम निशंका, धनंजय डी सिल्वा, कप्तान दासुन शनाका ने भी छोटी-छोटी उपयोगी पारियां खेलीं। जिससे टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच गई। न्यूजीलैंड की ओर से बेन लीस्टर ने 2 विकेट लिए, जबकि अनुभवी एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी किफायती साबित हुए।
ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: होम ग्राउंड पर लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
जैसे तैसे कर जीती कीवी टीम, टिम सिफर्ट का धमाका
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड आराम से जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन फिर अंत में आकर उसकी पारी लड़खड़ाई, और लक्ष्य के पास पहुंच कर उसने अंत में फटाफट 3 विकेट खो दिए, लेकिन फिर आखिरकार उसने अंतिम ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाकर, इस मैच को 4 विकेट से जीत ही लिया। कीवी टीम की इस जीत के नायक रहे टिम सिफर्ट। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 48 गेंदों पर 88 रनों की शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़ें: IPL के बीच WTC फाइनल की तैयारी में जुटे Cheteshwar pujara, जड़ा शतक
जैसे श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, ठीक वैसा ही हाल कीवी टीम की बल्लेबाजी के दौरान भी देखने को मिला। टिम सैफर्ट के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लेकिन हां कप्तान टॉम लैथम, चाड बोवस, डेरेल मिचेल और मार्क चैपमैन ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को टारगेट तक पहुंचने में मदद जरूर की। श्रीलंका की ओर से लहरु कुमारा ने 3 विकेट लिए, वहीं महीश तीक्षणा सबसे ज्यादा किफायती रहे।