न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को धोया, 198 रनों से दी करारी शिकस्त

अब 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले डे नाइट वनडे में भी न्यूजीलैंड ने श्रीलंका की टीम को बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने ये मैच 198 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को मात दी। सीरीज का अगला मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
nz vs sl.png

image credit google

श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के इरादे से न्यूजीलैंड के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम के इस इरादे को न्यूजीलैंड की टीम ने धराशायी करते हुए टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे दी थी। अब 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले डे नाइट वनडे में भी न्यूजीलैंड ने श्रीलंका की टीम को बुरी तरह हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड ने ये मैच 198 रनों के विशाल अंतर से श्रीलंका को मात दी। सीरीज का अगला मैच 28 मार्च को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'मुझे किसी ने जहर देकर मारने की साजिश रची', पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा

न्यूजीलैंड ने बनाए 274 रन

इस डे नाइट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में ऑल आउट होने से पहले 274 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से टेलेंटेड बैटर फिन ऐलन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होने आउट होने से पहले 51 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए उन्होने 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। 

उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नही लगा पाया, लेकिन टीम में वापसी कर रहे रचिन रवीन्द्र ने 49 रनों की, तो वहीं डेरेल मिचेल ने 47 रनों की, और ग्लेन फिलिप्स ने 39 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज उपयोगी पारी खेलने में नाकाम रहा। न्यूजीलैंड की पूरी पारी अंतिम ओवर में सिमट गई। श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि रजिता और लहिरु कुमारा के हिस्से में 2-2 विकेट आए। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: 'इंतजार हुआ खत्म', स्टोक्स के आते ही CSK ने जारी की चेतावनी

शिपली ने बरपाया कहर 

image credit google

275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पिच पर टिकने ही नहीं दिया, खासकर हेनरी शिपली ने। शिपली लंकाई बल्लेबाजों पर काल बनकर टूट पड़े। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण श्रीलंका की पूरी पारी शर्मनाक तरीके से मात्र 76 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के केवल 3 ही बल्लेबाजी दहाई का आंकड़ा छू सके, बाकी बल्लेबाज एक डिजिट में ही सिमट कर रह गए। 

ये भी पढ़ें: IPL: Rohit Sharma के लिए वरदान ही नहीं अभिशाप भी है पुल शॉट, जानें

शिपली ने अपनी कहर बरपती गेंदों से 5 लंकाई बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होने अपने 7 ओवरों में 31 रन देकर 5 विकेट लिए, और लंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा डेरेल मिचेल और टिकनर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। श्रीलंका की ओर से अनुभवी एंजलों मैथ्युज ने सबसे ज्यादा 18 रनों की पारी खेली। उनके अलावा केवल चमिका करुणारत्ने और लहिरु कुमारा ही दो अंकों में पहुंच सके।  

Latest Stories