Cricketer Glenn Phillips: न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स अपनी तूफानी बैटिंग के साथ-साथ सुपरमैन के अंदाज वाली फील्डिंग के लिए भी मशहूर हैं। अब उन्होंने कहा है कि अगर उनके पास दुनिया का सारा पैसा होता तो वो क्रिकेट नहीं खेल रहे होते बल्कि ऐसा काम कर रहे होते जिससे वो निरंतर हवा में ही उड़ते रहते। जी हां, ग्लेन फिलिप्स ने कहा है कि उनकी पाइलट बनने की इच्छा है।
Glenn Phillips: क्रिकेटर ना होता तो...
न्यूज एजेंसी पीटीआई अनुसार Glenn Phillips का कहना है कि, "मैं अगर क्रिकेट नहीं खेल रहा होता और दुनिया का सारा पैसा मेरे पास होता तो मैं पाइलट बन गया होता। मुझे हवा में उड़ना पसंद है। मुझे वे सब चीज पसंद हैं जो एक पाइलट करता है, फिर चाहे वह रेडियो पर बात करना हो या असली में कोई हवाई जहाज उड़ाना।"
ग्लेन फिलिप्स दुनिया के सबसे चुस्त फील्डरों में से एक हैं। हवा में किसी सुपरमैन की तरह उछलकर कैच लपकना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में ऐसे कैच लपका जैसे वो हवा में तैर रहे हों।
Glenn Phillips: कोई काम ना करूं, पहाड़ों में घूमूं
ग्लेन फिलिप्स ने आगे कहा, "मेरे मन में यह भी ख्याल आता है कि पहाड़ों में घूमूं और मेरे पास कुछ काम करने के लिए ना हो और अपने पसंद के सारे काम कर सकूं। मगर कल को कुश परिस्थिति बनती है, जहां मुझे चुनना पड़े तो पाइलट का काम मेरे लिए पहला विकल्प होगा।"
ग्लेन फिलिप्स अपने कैच पकड़ने के तरीकों को लेकर मशहूर हैं। वो कह चुके हैं कि अगर कल को उनसे कोई कैच छूट भी जाता है तो ऐसा नहीं है कि वो प्रयास नहीं कर रहे। उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मार्कस स्टोइनिस के कैच को अभी तक अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ कैच बताया है। आपको याद दिला दें कि वह कैच उन्होंने मैदान में बहुत दूर भागने के बाद लपका था।
Read More Here: