जहाँ एक ओर भारत में IPL 2025 का रोमांच चरम पर है, वहीं दूसरी ओर बारबाडोस से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ Nicholas Kirton को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया, जहाँ उनके पास करीब 9 किलो कैनबिस पाया गया।

20 पाउंड कैनबिस ले जा रहे थे निकोलस

जमैका ग्लेनर की रिपोर्ट के अनुसार, निकोलस 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस लेकर यात्रा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, कनाडा में व्यक्तिगत रूप से 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध नहीं माना जाता, लेकिन सार्वजनिक रूप से इतनी बड़ी मात्रा में ले जाना गैरकानूनी है। निकोलस के पास तय सीमा से करीब 160 गुना अधिक कैनबिस मिली, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या अब कनाडा टीम में वापसी संभव है?

Nicholas Kirton की गिरफ्तारी के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह फिर से कनाडा की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। उनकी नॉर्थ अमेरिका कप 2025 में भागीदारी पर भी संशय बना हुआ है। यह टूर्नामेंट 18 अप्रैल से शुरू होना है, और फिलहाल उनकी वापसी की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।

कौन हैं Nicholas Kirton?

बारबाडोस में जन्मे Nicholas Kirton एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, जो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ कामचलाऊ गेंदबाज़ी भी करते हैं। वह वेस्टइंडीज की अंडर-17 और अंडर-19 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन सीनियर लेवल पर कभी वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए।

Image

कनाडा में जन्मी उनकी मां के चलते उन्हें कनाडा की राष्ट्रीय टीम में खेलने की पात्रता मिली। निकोलस ने 2018 में ओमान के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2024 में उन्हें कनाडा टीम का कप्तान बनाया गया। बीते साल जुलाई में उन्हें सभी फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी।

निकोलस का क्रिकेट करियर कैसा रहा है?

Nicholas Kirton अब तक कनाडा के लिए 21 वनडे खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 514 रन बनाए हैं। वहीं, 28 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 627 रन दर्ज हैं।

Read More Here:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रविचंद्रन अश्विन पर भड़के CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग कहा, 'पता नहीं वो क्या कर रहा...'

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।