निकोलस पूरन का नाम इस समय टी20 क्रिकेट में रनों की बरसात के लिए पहचाना जाता है। वह लगातार गेंदबाजों पर कहर ढाने की आदत बना चुके हैं। रविवार रात भी पूरन ने कुछ ऐसा ही किया, जब उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स की टीम ने चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे, लेकिन नाइट राइडर्स ने पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर यह लक्ष्य 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
Nicholas Pooran: गेंदबाजों की धुनाई
194 रनों का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन 43 रन के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरा, जब केसी कार्टी 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर उतरे पूरन, और फिर त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में गेंदबाजों की धुनाई का सिलसिला शुरू हो गया। जेसन रॉय पहले से ही गेंदबाजों पर हमला कर रहे थे, लेकिन पूरन के आने के बाद दोनों छोर से चौकों-छक्कों की बारिश होने लगी। रॉय ने 34 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाए और 116 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।
इसके बाद मैदान पर पूरन का जलवा ही देखने को मिला। टिम डेविड 9 रन बनाकर आउट हुए और कप्तान कायरन पोलार्ड ने 10 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। दूसरी ओर, पूरन गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे थे। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों पर 216.27 के स्ट्राइक रेट से 93 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनकी यह पारी निर्णायक साबित हुई और टीम को जीत दिलाने वाली रही।
फ्लैचर की पारी गई बेकार
पूरन की धमाकेदार पारी ने सेंट किट्स के आंद्रे फ्लैचर की बेहतरीन पारी को बेकार कर दिया। फ्लैचर ने भी 93 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने पूरन से ज्यादा 61 गेंदें खेलीं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार चौके और छह छक्के जड़े, और उनका स्ट्राइक रेट 152.45 रहा। काइल मेयर्स ने भी 30 गेंदों पर 60 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। राइली रुसो ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए, जबकि मिकाइल लुइस 10 गेंदों पर नाबाद रहे, लेकिन उनकी ये कोशिशें नाकाफी साबित हुईं।
READ MORE HERE:
ELVISH YADAV ने जीता ECL FINAL, यहाँ देखें एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के फाइनल मैच की पूरी हाईलाइट्स
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, सामने आया ये मजेदार वीडियो
IND vs BAN 2nd Test का बारिश बना विलन, कितनी है मैच होने की संभावनाएं?