Table of Contents
आईपीएल 2025 में खराब शरूआत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल की वापसी की हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में से 4 मैच अपने नाम किए हैं। 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी टीम ने जीत अर्जित की थी जिसमे Nicholas Pooran ने अर्धशतक जड़कर मुकाबला जिताया था।
इस सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और अभी तक 6 मैच में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनकी बल्लेबाज़ी के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स वापिस से जीत के सिलसिले पर आ पाई हैं। उन्होंने इस सीजन में काफी चौके और छक्कें लगाए है। वहीं उन्होंने हाल ही में अपने इस प्रदर्शन के राज को बताया जहाँ उन्होंने डाइट प्लान को शेयर किया था।
Nicholas Pooran ने खोले राज:
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ Nicholas Pooran जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार बड़े शॉट्स खेलकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लेंगर ने पूरन से उनकी डाइट के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने खुलासा किया कि वो फिट रहने के लिए रोज़ाना काले चने, चिकन और चावल का सेवन करते हैं।
पूरन ने बताया कि इस संतुलित डाइट की वजह से ही उन्हें ताकत मिलती है और वो लंबे-लंबे छक्के लगाने में सक्षम होते हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि वह इतने लंबे छक्के कैसे मारते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "यह सवाल मुझसे हजारों बार पूछा गया है। इसका जवाब अभ्यास है। मैं लगातार मेहनत करता हूं और एक समय बाद ये सबकुछ स्वाभाविक लगने लगता है।"
इस सीजन कमाल का प्रदर्शन:
Nicholas Pooran ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है जहाँ उनोने आईपीएल 2025 में 6 मुकाबलों में 69.80 की औसत से 349 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के सीजन में 31 छक्कें और 29 चौके लगाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अगला मुकाबला:
लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 अप्रैल को इकाना के मैदान में हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स अपने जीत के फॉर्म को जारी रखना चाहेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में वापसी करने का प्रयास करेगी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।