Niroshan Dickwella पर खुद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लगाया बैन !!

Niroshan Dickwella: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्ही के खिलाडी निरोशन डिकवेला पर बैन लगाया है। LPL 2024 के दौरान कथित एंटी-डोपिंग उल्लंघन के चलते उन्हें बैन किया है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
dickwella

Niroshan Dickwella

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान कथित एंटी-डोपिंग उल्लंघन के चलते निरोशन डिकवेला को शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, जांच के दौरान उन्हें अनिश्चितकालीन प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है, और उनके खिलाफ जल्द ही सजा की घोषणा हो सकती है।

LPL 2024 में निरोशन डिकवेला गॉल मार्वल्स की कप्तानी कर रहे थे। हाल ही में समाप्त हुई लीग में उनकी टीम ने राउंड-रॉबिन चरण के अंत में पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया था। टीम ने सीजन में खेले गए 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की और 3 में हार का सामना करना पड़ा। क्वालीफायर 1 में उन्होंने जाफना किंग्स को हराया, लेकिन निर्णायक मुकाबले में उन्हें 9 विकेट से बड़ी हार मिली।

Niroshan Dickwella: कैसा रहा प्रदर्शन

टूर्नामेंट के दौरान निरोशन डिकवेला का प्रदर्शन औसत रहा, उन्होंने 10 पारियों में 18.40 की औसत से कुल 184 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 153.33 रही और उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में निरोशन डिकवेला का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 54 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट की 96 पारियों में उन्होंने 30.97 की औसत और 66.46 की स्ट्राइक रेट से 2757 रन बनाए हैं। वनडे की 52 पारियों में उनके नाम 1604 रन हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 131.14 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए हैं। डिकवेला ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2023 में हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

 

 

READ MORE HERE: 

किसी हीरोइन से कम नहीं है हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड Jasmin Walia, देखिए बिकीनी वाली हॉट तस्वीरें और वीडियो

ओलंपिक अयोग्यता मामले में Vinesh Phogat ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए फोटो शेयर करके बयां किया दर्द!

PM Narendra Modi ने भारतीय ओलिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, सामने आया विडियो

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस तरीके से मनाया स्वतंत्रा दिवस, सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं

Latest Stories