Nitish Reddy Maiden Fifty Pushpa Celebration Viral Video: मेलबर्न टेस्ट में नितीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। उनकी यह अर्धशतकीय पारी ऐसे समय में आई जब टीम इंडिया (Team India) फॉलोऑन बचाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी। ऐसे में नितीश भारतीय टीम के लिए तारणहार बनकर उभरे और जब उन्होंने 50 रन पूरे किए तो 'पुष्पा' के अंदाज में अपनी पारी को सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है।

Nitish Reddy Maiden Fifty Pushpa Celebration Viral Video

21 वर्षीय नितीश रेड्डी ने अपनी पारी में बहुत परिपक्वता दिखाई और दबाव में खेलते हुए 81 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। पिछले दिनों तेलुगू स्टार अल्लू अर्जुन की मूवी 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है जो विश्व भर में एक हजार करोड़ से भी अधिक की कमाई कर चुकी है। नितीश ने 50 पूरी करते ही भारतीय फैंस की तरफ देखा और बैट के जरिए 'पुष्पा' जैसा इशारा किया। बता दें कि नितीश आंध्र प्रदेश से ही आते हैं।

नितीश रेड्डी ने इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया है और मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे मैच से पूर्व उन्होंने 5 पारियों में 44.75 के औसत से 179 रन बना लिए थे। सीरीज में 7वें क्रम पर बैटिंग करते हुए नितीश अब तक तीन बार 40 रनों का आंकड़ा पार कर चुके थे, लेकिन पहले पचासे का इंतजार बढ़ता ही जा रहा था। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 41 रन और 38 रन की पारी खेली। उन्होंने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 42 रन बनाए थे। ब्रिसबेन टेस्ट की एक पारी में वो 16 रन बनाकर आउट हो गए थे, अब आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई है।

कुंबले-जडेजा की बराबरी की

नितीश रेड्डी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 7वें क्रम पर बैटिंग करते आ रहे थे, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में वो आठवे नंबर पर बैटिंग करने आए। नितीश अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने भारत के लिए नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अर्धशतक लगाया है। अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर फिफ्टी लगाने वाले भारतीयों में अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन जैसे नामी खिलाड़ी शामिल हैं।

Read More Here:

खत्म हुआ Rohit Sharma का टेस्ट करियर? Melbourne Cricket Ground में भी हुए फ्लॉप

Sam Konstas in IPL 2025: आईपीएल में किस टीम से खेलेगा तूफ़ानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज?

Virat Kohli पर लगे फाइन को लेकर सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग ने दी अपनी राय, बताया हल्के में सुलझ गया मामला!

WTC Final: अगर चौथे टेस्ट में हार गई टीम इंडिया तो कैसे WTC फाइनल का मिलेगा टिकट? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद का समीकरण