Nitish Kumar Reddy Wear Virat Kohli Shoes: 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय टीम में अपनी खास पहचान बना ली है। यह पहचान उन्हें उनके पहले इंटरनेशनल शतक से मिली है। जो नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर लगाया था। अब नीतीश कुमार ने अपने पहले शतक से जुड़ा एक दिलचस्प राज खोला है। जिसका कनेक्शन विराट कोहली से है।

Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में लगाया यादगार शतक

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जड़कर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. जब उन्होंने शतक जड़ी थी तब नीतीश की उम्र 21 साल 216 दिन की थी.

भारत की पहली पारी के 114.3 ओवर में नीतीश रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। गेंद की बात करें तो बोलैंड ने मिडिल स्टंप पर फुलिश डिलीवरी फेंकी थी। रेड्डी ने आगे बढ़कर शानदार शॉट खेला, गेंद हवा में गई और मिड-ऑन फील्डर के ऊपर से चौका निकल गई। ट्रेविस हेड ने चेज करना भी जरूरी नहीं समझा।

नीतीश के शतक और विराट के जूतों में क्या है खास कनेक्शन?

प्यूमा के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बताया कि मैच से पहले विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से उनके जूते के साइज पूछ रहे थे।

नीतीश ने हंसते हुए बताया, "विराट भैया ने पहले सरफराज से पूछा, ‘सरफू, तेरा साइज क्या है?’ उसने कहा, ‘नौ।’ फिर उन्होंने मुझसे पूछा। मैं मन ही मन सोच रहा था कि मुझे ये जूते चाहिए ही चाहिए, भले ही फिट हों या न हों। मैंने झट से कहा, ‘दस!’ और विराट भैया ने मुझे अपने जूते दे दिए। मैंने वही जूते पहनकर मेलबर्न टेस्ट खेला और शतक जड़ दिया।"

IPL 2025 में हैदराबाद के लिए खेलेंगे नीतीश

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 मैचों में 303 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 142.92 रहा। उन्होंने 3 विकेट भी लिए। उनकी काबिलियत को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

कौन हैं पाकिस्तानी ओपनर Hasan Nawaz, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा 44 गेंद में मैच विनिंग शतक