'मेरे पास शब्द नहीं है...', रिंकू सिंह की पारी के फैन हुए Nitish Rana, कह दी बड़ी बात

इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा सहित पूरी टीम खुशी से झूम उठी। टीम ने रिंकू सिंह को चारों ओर से घेर कर इस अविश्वनीय जीत कि खुशी मनाई।

nr rs .png

image credit IPL/ google

New Update

केकेआर ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के जबड़े से जीत छीनते हुए 3 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। पहले खेल कर 204 रन बनाने वाली GT अंतिम ओवर में 31 देने के कारण जीता हुआ मैच हार बैठी। KKR के लिए रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को आश्चर्यजनक जीत दिला दी। 

इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा सहित पूरी टीम खुशी से झूम उठी। टीम ने रिंकू सिंह को चारों ओर से घेर कर इस अविश्वनीय जीत कि खुशी मनाई। क्योंकि अंतिम ओवर शुरू होने से पहले KKR ये मैच हारते हुए दिख रही थी, मगर रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के कप्तान राशिद खान की हैट्रिक पर पानी फेरते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।  

ये भी पढ़ें: Exclusive: Rashid Khan ने खोले सफलता के राज, ये चीजें देती हैं एनर्जी

कप्तान नीतीश राणा ने ये कहा 

Nitish Rana

मैच के बाद बात करते हुए केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि "हमें थोड़ा बहुत विश्वास था, कि वो ऐसा कर सकता है। क्योंकि रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया भी था, हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे। जब दूसरा छक्का लगा तो हमने और विश्वास करना शुरू कर दिया, क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। एक कप्तान के तौर पर विश्वास होना जरूरी है। लेकिन ऐसा कुछ 100 में से 1 मौका पर ही होता है। हम आखिरी दो ओवरों को छोड़कर गेंदबाजी में अच्छे थे। बल्लेबाजी में भी यही बात थी। राशिद के उस ओवर ने हमें बैकफुट पर ला दिया था, लेकिन फिर जो कुछ हुआ, उसका श्रेय रिंकू सिंह को जाता है।"

आगे नीतीश ने कहा "इस खेल से हमें जो दो अंक मिले हैं, वे उन्हीं की बदौलत मिले हैं। लोगों ने मुझसे पूछा कि रिंकू सिंह को बड़ा रोल क्यों नहीं मिलता और वह हमेशा छोटा ही रोल करता है। मैं उन पत्रकारों से कहना चाहता हूं कि अगर यह दूसरा रोल है तो सोचिए कि वह पहले रोल के साथ क्या कर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने एक अलग भूमिका निभाई थी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता, और एक ओवर में 30 रन चाहिए होते, तो मेरे लिए ये आत्मविश्वास की बात होती, क्योंकि दिल में आप जानते हैं कि आप क्या करने में सक्षम हैं। मेरे पास उसकी पारी के लिए शब्द नहीं हैं।"

ये भी पढ़ें: GT vs KKR: Vijay Shankar की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

रिंकू ने किया करिश्मा 

 

 

ये भी पढ़ें:  IPL के बीच ICC ने तीन खिलाड़ियों पर की कार्रवाई, KKR के बॉलर पर लगा 2 मैच का बैन

इस मैच में GT के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  हैट्रिक ली, उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और पिछले मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर को लगातार गेंदों में चलता किया। लेकिन इस मैच में रिंकू के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने मात्र 21 गेंदों पर 48 रनों की अविजित पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के लगाए। रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से GT के तेज गेंदबाज यश दयाल के छक्के छुड़वा दिए।  

#rashid khan #Nitish Rana #IPL 2023 # आईपीएल 2023 #केकेआर #Rinku Singh #रिंकू सिंह #नीतीश राणा #राशिद खान #यश दयाल #yash dayal #KKR Vs GT
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe