गोविंदा का दामाद दिलाएगा SRK की KKR को तीसरा खिताब, जानें क्या है पूरा मामला

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम  को कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। जोकि अपनी पीठ की इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं।

klnn

image credit google

New Update

बस कुछ ही घंटों में आईपीएल के संग्राम का बिगुल बज उठेगा। सारी टीमें खिताब जीतने के लिए दूसरी टीमों को पीछे छोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। पिछले सीजन में दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने सातवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था। 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम  को कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में टीम को एक तगड़ा झटका लग चुका है। जोकि अपनी पीठ की इंजरी के कारण बाहर हो चुके हैं। टीम ने नीतीश राणा को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। शाहरुख और जुही चावला ने जिन नीतीश राणा को अपना कप्तान बनाया है, वो अभिनेता गोविंदा के रिश्तेदार हैं। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: PBKS के लिए बुरी खबर, Liam Livingstone को नहीं मिला फिटनेस क्लीयरेंस

ये भी पढ़ें: ICC GM ने की पुष्टि, भारत में वनडे विश्वकप नहीं खेलेगा पाकिस्तान!

गोविंदा के रिश्तेदार हैं राणा 

केकेआर के नए कप्तान नीतीश राणा का संबंध बॉलीवुड से भी है, क्योंकि वो रिश्ते में एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं। क्रिकेटर नीतीश राणा जब कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तब एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि नीतीश उनके जीजा लगते हैं, क्योंकि दिल्ली के इस खिलाड़ी की पत्नी सांची मारवाह उनकी (कृष्णा की) चचेरी बहन हैं। 

एक्टर कृष्णा रिश्ते में गोविंदा के भांजे हैं, इस रिश्ते से सांची मारवाह गोविंदा की भांजी हुईं और नीतीश उनके दामाद हैं। राणा दिल्ली की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, और कई सालों से केकेआर टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: क्या ये धोनी का आखिरी सीजन होगा? इस पर रोहित ने दिया ये रिएक्शन

दिग्गजों को दरकिनार कर केकेआर ने सौंपी कप्तानी 

Frz3pDYaEAEJnuQ

केकेआर की टीम में श्रेयस अय्यर की जगह पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन जैसे स्टार खिलाड़ी की मौजूदगी के बावजूद केकेआर के मैनेजमेंट ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कप्तानी का जिम्मा नीतीश राणा के कंधों पर सौंपना बेहतर समझा है।

टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके नीतीश के पास कप्तानी का कुछ अनुभव है। राणा ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली की अगुवाई की थी। नीतीश की कप्तानी में दिल्ली ने 12 मैचों में से 8 में जीत का स्वाद चखा था, जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। 

#kkr #Nitish Rana #kolkata knight riders #govinda
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe