रविवार को आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर (चेपॉक स्टेडियम) में 6 विकेट से हराया। केकेआर के सामने 145 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसानी ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नाइट राइडर्स ने न सिर्फ मुकाबला जीता, बल्कि खुद को प्लेऑफ की रेस के लिए भी जिंदा रखा।
ये भी पढ़ें- भागते-भागते Dhoni के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे सुनील गावस्कर, माही के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
राणा जी हुए खुश
टीम के जीत के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का बड़ा बयान समाने आया है। राणा टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का असली कारण बताया। नितीश ने कहा-
''अगर हमारे तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा करेंगे तो आसान हो जाएंगे। दूसरी पारी में इतना गेंद घूमा नहीं था, यह वजह थी क्योंकि हमारे कोच ने पिच पर पानी डालकर रॉलर कराया था और उससे दूसरी पारी में पिच थोड़ी आसान हो गई।''
उन्होंने आगे कहा, ''हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं तो यही सोच रहा था कि किसको गेंद दूं या नहीं लेकिन सुनील ने मेरे पास आकर कहा कि मुझे गेंद दे और मैं विकेट लेकर देता हूं।''
नारायण ने किया कमाल
सुनील नारायण ने वाकई में अपने कप्तान को निराश नहीं किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे। अनुभवी स्पिनर ने अपने एक ही ओवर में सीएसके के दो अहम खिलाड़ी अंबाती रायडू और मोईन अली को आउट किया। उन्होंने ओवर में मात्र 15 रन खर्च किए। इस मैच से पहले नारायण कुछ खास लय में नहीं थे, लेकिन चेपॉक में इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने न सिर्फ कप्तान नितीश राणा और बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी बड़ी राहत पहुंचाई है।
केकेआर है तैयार
जीत के साथ ही नाइट राइडर्स ने अपने आप को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। वह प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। वहीं चेन्नई 13 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'हमसे विकेट को पढ़ने में गलती हुई', साथ ही ओस को दिया दोष
ये भी पढ़ेंः CSK vs KKR: Rinku Singh और Nitish Rana की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया