मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस साल IPL 2024 की प्लेऑफ की रेस से बहार हो चुकी है l मुंबई के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जोकि भारत के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उनके ब्रेक से जुडी बात पर मुंबई के बल्लेबाज़ी कोच Kieron Pollard ने बताया की उनका कोई इरादा नहीं है बुमराह को रेस्ट देने का l
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर बुमराह को आराम देने के सवाल पर पोलार्ड ने कहा,"हमने इस पर कोई चर्चा नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि यह मेरा काम है लेकिन देखते हैं क्या होता है। हम सभी यहां पूरा आईपीएल खेलने आए हैं। हमारा लक्ष्य आईपीएल पूरा करना है। उसके बाद देखते हैं क्या होता है l"
पोलार्ड ने यह भी बताया की बल्लेबाज़ी कोच होने में सबसे मुश्किल काम है सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज से आक्रामक खेल पर नियंत्रण लाना l उन्होंने कहा, "वह स्वाभाविक रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं। वह हर गेंद को मारना चाहते हैं। इस स्थिति में बल्लेबाजी कोच के लिए सबसे कठिन काम अपनी प्राकृतिक शैली को बदलना है। लेकिन बहुत अधिक नियंत्रण की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बहुत सारे रन बन रहे हैं इन दिनों क्रिकेट में ।"
मुंबई इंडियंस ने कल के मुकाबले में हैदराबाद से 7 विकेट से जीत दर्ज की और सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार पारी खेली जहा उन्होंने 102 रन बनाए और इसी के साथ मुंबई ने अपना चौथा मुकाबला जीत लिया l
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी कर 173 रन बनाए थे जहा हेड ने 30 गेंदों में 48 रन बनाए l मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और पियूष चावला दोनों ने हैदराबाद के खिलाफ तीन-तीन विकेट अपने नाम की l 173 का लक्ष्य छूने में मुंबई के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बहुत बड़ा योगदान था जहा उन्होंने 51 गेंदों में 102 रन बनाए और वही हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और मार्को जानसेन तीनो ने मुंबई का एक-एक विकेट चटकाया l इसी के साथ मुंबई ने कल अपनी चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में दसवे से नौवे नंबर पर आ गयी l
Read more here :
वानखेड़े में जीत का शतक जड़ने के बाद Suryakumar Yadav ने पत्नी को किया वीडियो कॉल!
चोटिल हैं MS DHONI, फिर भी खेल रहे हैं IPL- CSK
PREITY ZINTA को पसंद है VIRAT KOHLI की ये खूबी...
BCCI उपाध्यक्ष RAJEEV SHUKLA T20 WORLD CUP TERROR THREAT पर बयान