IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद पर सबसे बड़ा दांव खेला था। महज 20 साल के इस लेफ्ट आर्म स्पिनर को CSK ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि इससे पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें सिर्फ 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था।

नीलामी के दौरान नूर को लेकर CSK और MI के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। चेन्नई ने जब 5 करोड़ की बोली लगाई, तब गुजरात ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर दिया, लेकिन CSK ने तुरंत बोली दोगुनी कर इस स्पिनर को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

पहले ही मुकाबले में दिखाया दम

CSK के इस फैसले का असर 18वें सीजन के ओपनिंग मैच में ही देखने को मिला, जब नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपनी घातक फिरकी से MI के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया और अपने प्रदर्शन से 10 करोड़ की कीमत को पूरी तरह जायज ठहराया। चेपॉक की धीमी पिच पर नूर ने मुंबई इंडियंस को 155/8 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई के बल्लेबाज Noor Ahmed की फिरकी में उलझे

नूर अहमद ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके स्पिन के जाल में मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फंस गए, जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार स्टंपिंग कर पवेलियन भेजा। खास बात ये रही कि नूर अहमद सूर्यकुमार को स्टंपिंग कराने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को भी अपना शिकार बनाया, जिससे मुंबई की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई।

IPL में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

नूर अहमद के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 मुकाबलों में 24.10 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.92 की रही है। मुंबई के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि CSK ने उन पर बड़ा निवेश करके कोई गलती नहीं की।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।