IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में अभी भी कई सारी ऐसी टीमें हैं, जो अभी भी अपना पहला खिताब तलाश रही हैं। लिस्ट में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम सबसे ऊपर है। हमेशा धुरंधर खिलाड़ियों से सजी यह फ्रेंचाइजी अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन सकी है। कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर, जिन्होंने 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती है, उनके करियर में बस एक आईपीएल (IPL) ट्रॉफी की ही कमी है।

हालांकि केवल कोहली ही अनलकी नहीं है, एक अन्य भारतीय सुपरस्टार की भी यही स्टोरी रही है। ये धुरंधर बल्लेबाज 5 आईपीएल टीमें बदल चुके हैं, मगर उनके हाथ एक भी खिताब नहीं लगा है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से उनपर चर्चा करने वाले हैं।

IPL के सबसे अनलकी खिलाड़ी की कहानी

आईपीएल (IPL) इतिहास में एक ऐसे प्लेयर हुए हैं, जिन्होंने 5 फ्रेंचाइजी बदल ली हैं, हालांकि उनका ट्रॉफी का खाता नहीं खुला है। दरअसल हम केएल राहुल (KL Rahul) की बात कर रहे हैं। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 2013 आईपीएल के दौरान डेब्यू किया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ा मौका दिया।

अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने केएल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। 32 वर्षीय बल्लेबाज लगातार दो सीजन तक इस टीम की तरफ से खेलते रहे। वहीं 2016 आईपीएल में एक बार फिर आरसीबी ने उन्हें वापस बुला लिया। इस सीजन में बेंगलुरु की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि 2017 आईपीएल इंजरी के चलते केएल नहीं खेल सके।

इसके बाद उनका कारवां पंजाब किंग्स के पास जाकर रुका। पंजाब की टीम ने 11 करोड़ की कीमत चुकाकर इस खिलाड़ी को खरीदा। अगले तीन सीजन तक राहुल ने पंजाब की कप्तानी की। वहीं 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में चले गए। 2024 तक दाएं हाथ के बैटर लखनऊ के साथ बने रहे।

वहीं पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल को पहली बार अपने खेमे का हिस्सा बनाया। केएल के रहते ये सभी टीमें ट्रॉफी नहीं जीत सकी हैं।

Read More Here:

2010 में धोनी ने किया था सचिन को शर्मिंदा, तब से अब तक रोहित शर्मा ले रहे हैं माही से क्रिकेट के भगवान का बदला, जानिए पूरी कहानी