पिछले कुछ सालों से एशिया कप टूर्नामेंट के सितारे गर्दिशों में चल रहे हैं। पिछला एशिया कप बड़ी मुश्किलों के बाद जैसे-तैसे आयोजित हुआ था। कभी कोविड, तो कभी श्रीलंका के अंदरूनी खराब हालत के कारण इस पर विपदाएं आती रहीं। अंत में इसके आयोजन स्थल को भी बदल कर यूएई करना पड़ा। तब कहीं जाकर मुश्किल से ये टूर्नामेंट आयोजित हो पाया।

इस बार भी इसके आयोजन में रुकावटें आ रही हैं। स्थिति ये है कि इसके आयोजन में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। न ये पता है कि ये टूर्नामेंट हो पाएगा कि नहीं? अगर होगा भी तो कहां होगा और कौन-कौन से देश इसमें शामिल होंगे। अभी इन सवालों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस गुत्थी को सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी मामला अधर में ही है। अब एक खबर ये भी है कि पाकिस्तान (Pakistan) इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

ये भी पढ़ें- DC vs RCB: IPL 2023 के दौरान फिर हुई नोक-झोंक... इस बार दिल्ली के ओपनर से भिड़ गए RCB के सिराज

क्या है इसकी वजह

asia cup .png

इस बार होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है, लेकिन वहां के हालात खराब होने के कारण भारत वहां खेलने से मना कर चुका है। भारत (India) के इंकार करने के बाद पाकिस्तान बिदक गया, उसने भारत को धमकियां देनी शुरू कर दीं। जिस पर दोनों ओर से बयान आए और इसी के बाद ये सारा बबाल शुरू हुआ। मामला इतना बिगड़ गया है कि हाल फिलहाल इसका समाधान निकलता नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- 'जूनियर मलिंगा' के फैन हुए MS Dhoni... श्रीलंका क्रिकेट को दी अहम सलाह

इसकी वजह है कि भारत और पाकिस्तान अपने स्टैंड पर कायम हैं। पाकिस्तान चाहता है कि इसका आयोजन पाकिस्तान में ही हो, लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है। हालांकि उसने भारत के मैच तथस्ट स्थान पर कराने के लिए सहमति दे दी, लेकिन भारत चाहता है कि पूरा टूर्नामेट ही तथस्ट स्थान पर आयोजित हो, इसके लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है। अब उसने कहा है कि अगर इसका आयोजन पाकिस्तान में नहीं हुआ तो वो इस टूर्नामेंट से हट जाएगा।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम

पाकिस्तान ने फिर दी धमकी

image credit google

इस समस्या के समाधान निकालने के प्रयास के लिए 8 मई को ACC की एक और बैठक होनी है। पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वो टूर्नामेंट से हट जाएगा। पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में खेलने के लिए भी शर्त रखी है।

ये भी पढ़ें- अपना नाम बदलकर 'नो हिट शर्मा' रख लें Rohit... पूर्व भारतीय दिग्गज ने लगाई हिटमैन को कड़ी फटकार

उसका कहना है कि अगर बीसीसीआई (BCCI) उसके यहां 2025 में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy) में खेलने की लिखित में गारंटी देगा, तभी हम विश्व कप में खेलेंगे। उसने फिर कहा कि अगर बीसीसीआई और आईसीसी ने उसकी बात नहीं मानी तो वो वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा।