भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक दिग्गज और युवा खिलाड़ी की भरमार है जो कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज होने वाला है।
माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा अपने करियर को लेकर कोई अहम फैसला ले सकते हैं लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा दो अन्य दिग्गज खिलाड़ी है जो अपने संन्यास की ओर आगे बढ़ सकते हैं।
Team India: चेतेश्वर पुजारा

राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट फॉर्मेट में अगर कोई सबसे बेस्ट है तो वह चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने भारत (Team India) के लिए 103 टेस्ट मैंचो में 7195 रन बनाए हैं इसके बावजूद भी आज यह खिलाड़ी एक मौका पाने को मोहताज है। मैनेजमेंट केवल नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देने के बारे में सोच रही है जिस कारण अब धीरे-धीरे यह खिलाड़ी संन्यास के फैसले की ओर आगे बढ़ सकते हैं
क्योंकि अब उनकी वापसी की सारी उम्मीद खत्म हो चुकी है। इस खिलाड़ी को जिस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है उसे साफ स्पष्ट है कि मैनेजमेंट का इस खिलाड़ी पर अब फोकस नहीं रहा।
अजिंक्य रहाणे
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे ने भी भारत के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेली है लेकिन आज यह खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर है। हैरानी की बात तो यह है कि लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद भी अजिंक्य रहाणे टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की टीम में इस वक्त कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है और मैनेजमेंट केवल नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रही है जो आने वाले 10 से 15 साल तक टीम के लिए क्रिकेट खेले। यही वजह है कि इन खिलाड़ियों का इंतजार अब तक इतना लंबा हो चुका है कि आप उनके पास संन्यास के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है।
Read Also: दिल्ली के लिए आस्तीन का सांप बना ये खिलाड़ी, IPL में मुंबई इंडियंस को बना रहा चैंपियन
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।