Vaibhav Suryavanshi: भारत में आए दिन हमें क्रिकेट का नया-नया टैलेंट देखने को मिलता है। इसी कड़ी में अब युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल है। इस खिलाड़ी को 13 साल की उम्र में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। अब इस खिलाड़ी ने अपना आइडल बताया है और उन्होंने किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से वैभव काफी चर्चा का विषय रहे हैं।13 वर्षीय बल्लेबाज को आईपीएल में राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। अब इस खिलाड़ी ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन-सा है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है।
Vaibhav Suryavanshi ने इस खिलाड़ी को बताया अपना आइडल
दरअसल, इस समय यूएई में अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है। इसमें इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है और इस मैच से पहले सूर्यवंशी ने अपना आइडल बताया है। इस दौरान इस खिलाड़ी ने भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम नहीं लिए है।
ऐसे में अब वैभव ने बताया है कि "मेरा पूरा ध्यान गेम पर है और मैं सोशल मीडिया से कोशों दूर रहता हूँ। मैं बस एशिया कप खेलने आया हूँ और इस ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं। मेरे आइडल ब्रायन लारा हैं और उनकी तरह ही मैं भी बड़ी पारी खेलने की कोशिश करता हूँ।"
Vaibhav Sooryavanshi gears up for the big stage 🌟
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 30, 2024
🗣️ Hear from India’s rising star as the action unfolds against Pakistan 🎤 #SonySportsNetwork #NextGenBlue #AsiaCup #NewHomeOfAsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/PLG8UlvB6i
बता दें कि इस समय इंडिया अंडर-19 की टीम यूएई में मौजूद है, जहाँ ओर अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यवंशी इस मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।