IPL 2025 2 Trump Card Players for RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कई ऐसी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जिन्होंने आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। इन्हीं में से एक है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)। हर बार बड़े खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम खराब प्रदर्शन करती थी। लेकिन आईपीएल 2025 में बेंगलुरु काफी अलग नजर आ रही है। जिसकी कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं।

विराट कोहली और फिल साल्ट आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन दो और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं।

RCB के लिए तुरूप का इक्का हैं ये 2 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में सफल हो रहे हैं। हम ऐसे ही 2 गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं, जो अब तक बेंगलुरु के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। वो खिलाड़ी हैं भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड।

  • भुवनेश्वर कुमार: भुवनेश्वर कुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नई और पुरानी दोनों गेंद से कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 के 37वें मैच तक 7 मैच खेले हैं। इन सात मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 7.73 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं।
  • जोश हेजलवुड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जब भी विकेट की जरूरत होती है, जोश हेजलवुड टीम के लिए पहाड़ की तरह खड़े रहते हैं। जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में उन्होंने 8.39 की इकॉनमी से 12 रन बनाए हैं। बता दें कि पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर हैं।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में बेंगलुरु ने 5 मैच जीते हैं और 3 मैच हारे हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 10 अंक और 0.472 नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपकमिंग मैच

  • 24 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स (घर)
  • 27 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स (बाहर)
  • 3 मई – चेन्नई सुपर किंग्स (घर)
  • 9 मई – लखनऊ सुपर जायंट्स (बाहर)
  • 13 मई – सनराइजर्स हैदराबाद (घर)
  • 17 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स (घर)

Read More Here:

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।