Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारत के सबसे हॉट खिलाड़ी का नाम बताया है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और किसी भी युवा खिलाड़ी का नाम नहीं चुना है। हेड ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जिसकी शायद किसी को भी उम्मीद नहीं होगी।

बता दें कि हेड ने ऐसा बयान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले दिया है और उन्होंने इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया है। हेड ने रोहित को सबसे हॉट खिलाड़ी चुनते हुए इसका कारण भी बताया है और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Travis Head ने रोहित शर्मा ने चुना भारत का सबसे हॉट खिलाड़ी

दरअसल, 7 क्रिकेट को दिए गए एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है और उन्होंने रोहित को भारत का सबसे हॉट खिलाड़ी बताया है। हेड ने बातचीत के दौरान कहा कि "मैं बस यही कहना चाहता हूँ कि भले ही रोहित दिखने में बहुत अच्छे नहीं हैं लेकिन उन्हें थोड़ा काम करने की जरुरत है। मुझे लगता है कि वे और भी हॉट हैं बस उन्हें काम करने की आवश्यकता है।"

मुझे रोहित का काम बहुत ही अधिक पसंद है और मुझे लगता है कि उनके अंदर सबसे अधिक स्टाइल है। वो नई गेंद का सामना करते हैं और पॉवरप्ले में कदमों का इस्तेमाल करके बल्लेबाजी करते हैं। वे शारीरिक और क्रिकेट कौशल दोनों के हिसाब से भारत के सबसे हॉट खिलाड़ी हैं।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर आने वाले हैं हेड

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से खेली जानी है। इस श्रृंखला का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है और पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इसमें हेड का नाम शामिल है और वे पहले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।