आईपीएल 2024 (IPL 2024) की ऑरेंज कैप (Orange Cap) की लिस्ट में इस समय टॉप पर विराट कोहली बने हुए है, और अब इस लिस्ट में केएल राहुल ने भी एंट्री कर ली है वहीं अगर पर्पल कैप की बात जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह ने अपना कब्ज़ा बनाए हुए है पर उनसे जल्दी ही ये पर्पल कैप छिनी जा सकती है
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप का रोल अहम होता है।और आईपीएल के 17वें सीजन में कल का 48वां मैच खेला गया है।और इसी कारण से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Purple Cap) की लिस्ट में बदलाव दिखे है। अगर ऑरेंज कैप की बात की जाए तो इस पर अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना कब्ज़ा किया हुआ है। वही इस रेस में टॉप 5 में अब केएल राहुल (KL Rahul) ने भी एंट्री कर ली है तो वही गेंदबाज़ी में पर्पल कैप में कब्ज़ा करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे है लकिन आज यानि बुधवार 1मई ये पर्पल कैप छिनी जा सकती है।
आईपीएल 2024 में अभी ऑरेंज कैप तो विराट कोहली के नाम है।तो वहीं उन्होंने अभी तक 500 रन भी अपने पुरे कर लिए है इस लिस्ट में उसके बाद सीएसके (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शामिल है। उन्होंने 9 मैचों में 447 रन बनाए है इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) जिन्होंने 10 मैचों में 418 रन अभी तक बनाए है। और इस ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर केएल राहुल पहुंच गए है। जिन्होंने मंगलवार को 400 रनों का आकड़ा पार कर दिया है और वो 406 रनों के इस लिस्ट में चौथे पर आ गए है और इस लिस्ट की पांचवे स्थान पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है उन्होंने अभी तक 398 रनों के साथ पांचवे पर पहुंच गए है।
और अब आईपीएल 2024 के पर्पल कैप की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के सर पर है। पर ये कैप बुधवार यानि 1 मई को छिनी जा सकती है वही ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (Channai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला होगा। जिसमें बुमराह की जगह मुस्तफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) या हर्षल पटेल (Harshal Patel) होंगे।क्योंकि दोनों ने ही 14-14 विकेट निकले चुके है और चौथे नंबर पर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) है, और आज ये भी देखना दिलचस्प होगा की 13 विकेट वाले खिलाड़ी को आज फायदा मिलेगा या हर्षल और मुस्तफ़िज़ुर को ये देखने वाली बात होंगी।
Read More Here:
CSK vs PBKS Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड
इन 5 खिलाड़ियो की फॉर्म बानी भारत के लिए सिरदर्दी
IPL Points Table 2024:लखनऊ, चेन्नई को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया