NZ vs SA Semifinal 2025 Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 362 रन बना दिए हैं। कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और केन विलियमसन (Kane Williamson), दोनों ने शतक लगाया। बताते चलें कि इस मैच के विजेता का सामना चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (Champions Trophy Final) में भारत से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच (NZ vs SA) में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। यह फैसला बहुत बढ़िया साबित हुआ। वैसे तो विल यंग महज 21 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने मिलकर 164 रनों की विशाल साझेदारी की। रवींद्र ने 108 रन और विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली।

NZ vs SA: केन विलियमसन और रचिन रवींद्र का कमाल

पहले Rachin Ravindra ने 108 रनों की पारी खेल कमाल कर दिखाया। उनके अभी तक पांचों वनडे शतक ICC टूर्नामेंट्स में आए हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही उन्होंने दूसरी शतकीय पारी खेल डाली है। दूसरी ओर Kane Williamson ने 102 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर का 15वां शतक है। उन्होंने अपनी 102 रनों की पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।

NZ vs SA: Champions Trophy इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में न्यूजीलैंड ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर डाला है। इससे पहले इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 356 रन बनाए थे। कीवी टीम को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाने में ग्लेन फिलिप्स का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने अंतिम ओवरों में आकर 27 गेंद में 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

NZ vs SA: लाहौर में पहले भी चेज हो चुका है 350+ रन का स्कोर

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर पहले भी 350+ रनों का स्कोर चेज हो चुका है। इसलिए ऐसा जरूरी नहीं कि न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल मैच (NZ vs SA) में 362 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है। इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने 351 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 352 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया था।

Read More Here:

David Warner ने क्रिकेट छोड़ अब फिल्मों में काम करने का लिया फ़ैसला, इस तेलुगु फिल्म के जरिए करेंगे डेब्यू

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।