NZ vs SL 2nd Test: श्रीलंकाई गंदबाजों के सामने नतमस्‍तक हुई न्‍यूजीलैंड, 88 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम!

श्रीलंका-न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे पूरी न्‍यूजीलैंड टीम ने सरेंडर कर दिया है। बता दें कि न्‍यूजीलैंड पहली पारी मात्र 88 रनों पर ही सिमट गई।

Cricket

NZ vs SL: पहली पारी में 88 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

New Zealand vs Sri Lanka: श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि आज (28 सितंबर) मुकाबले का तीसरा दिन है। दिन की शुरुआत में ही श्रीलंकाई गेंदबाजों ने न्‍यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। खास कर श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या के आगे पूरी न्‍यूजीलैंड टीम ने सरेंडर कर दिया। न्‍यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 88 रनों पर ही सिमट गई।

प्रभात जयसूर्या ने झटके 6 विकेट

आपको बता दें कि श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने 18 ओवर में 2.30 की इकॉनमी से 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। उन्‍होंने डेवोन कॉनवे (9 रन), केन विलियमसन (7 रन), डेरिल मिचेल (13 रन), टॉम ब्लंडेल (1 रन), ग्‍लेन फिलिप्‍स (0 रन) और कप्‍तान टिम साउथी (2 रन) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा निशान पेइरिस ने 3 विकेट और असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट अपने नाम किया।

श्रीलंका की पहली पारी

इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पहली पारी 602/5 के स्‍कोर पर घोषित कर दी थी। कामिंदु मेंडिस 182 रन और कुसल मेंडिस 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसके अलावा दिनेश चांडीमल ने 208 गेंदों पर 106 रन बनाए थे, जबकि एंजेलो मैथ्‍यूज ने 88 और दिमुथ करुणारत्ने ने 46 रन बनाए थे। वहीं, कप्‍तान धनंजय डी सिल्वा ने 80 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दूसरे टेस्‍ट के लिए श्रीलंका की प्‍लेइंग 11:- पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्‍ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्‍यूज, कमिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्‍वा (कप्‍तान), कुसल मेंडिस, मिलान रत्‍नायके, प्रभात जयसूर्या, निशान पेरिस और असति फर्नांडो।

न्यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11:- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), विलियम ओ'रुरके और एजाज पटेल।

 

READ MORE HERE : 

Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया

IPL 2025: रिकी पॉन्टिंग के कोच बनते ही पंजाब किंग्स में उथल-पुथल, इन दो दिग्गजों को टीम से निकाला बाहर

Shakib Al Hasan ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान, ऑलराउंडर के इस फैसले से कानपुर टेस्ट होगा प्रभावित?

Rishabh Pant ने Shubman Gill को करवाई स्पिन बॉलिंग, दूर खड़े देखते रह गए राहुल और जडेजा: देखें पूरा वीडियो

#prabath jayasuriya #New Zealand Cricket #Sri Lanka Cricket #NZ Vs SL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe