Table of Contents
न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे में श्रीलंका को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह मिचेल सेंटनर की बतौर पूर्णकालिक सीमित ओवरों के कप्तान पहली सीरीज जीत है। श्रीलंका के महेश तीक्षणा की हैट्रिक इस हार के बावजूद चर्चा का विषय रही।
बारिश के कारण 37-37 ओवर के इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 255 रन बनाए। रचिन रवींद्र (79 रन, 63 गेंद) और मार्क चैपमैन (62 रन, 52 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मिचेल ने भी 38 रनों का योगदान दिया।
महेश तीक्षणा की हैट्रिक
महेश तीक्षणा ने मैच के आखिरी ओवरों में हैट्रिक लेकर श्रीलंका की ओर से वनडे में यह कारनामा करने वाले सातवें खिलाड़ी बने। उन्होंने मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। तीक्षणा ने अपने 8 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट झटके।
श्रीलंका की खराब शुरुआत
256 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पावरप्ले में ही 22/4 के स्कोर पर अपने शीर्ष क्रम को गंवा दिया। कीवी पेसरों ने स्विंग और बाउंस का शानदार इस्तेमाल करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। कामिंडू मेंडिस (64 रन, 66 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए जनिथ लियानागे (22 रन) और चामिंडू विक्रमसिंघे (17 रन) के साथ क्रमशः 57 और 47 रनों की साझेदारियां कीं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा
विलियम ओ'रूर्के ने 31 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जैकब डफी (2/30) ने शुरुआत में श्रीलंका की कमर तोड़ी। सेंटनर, मैट हेनरी और नाथन स्मिथ ने भी एक-एक विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।