ODI WC का तारीखें आई सामने, 5 अक्टूबर को होगा पहला मैच; 12 मैदानों को मिली मेजबानी

वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में होना है। इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

author-image
By Puneet Sharma
world cup

image credit twitter

New Update

वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल भारत में होना है। इसको लेकर अभी तक बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार इस विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर के बीच में किया जाएगा। इसका शुभारंभ 5 अक्टूबर को होगा, जबकि इसका समापन 19 नवंबर को होगा।

ये भी पढ़ें: CSK SWOT Analysis: 5वें खिताब पर होगी नजर, जानें टीम के बारे में सबकुछ

इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच 

इसका फाइनल मैच अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अहमदाबाद के अलावा, शॉर्टलिस्ट किए गए शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं। पूरे टूर्नामेंट में 46 दिनों की अवधि में 3 नॉकआउट सहित 48 मैच शामिल होंगे।

इनमें से कुछ जगहों पर वॉर्म अप मैच भी खेले जाएंगे, हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक किसी भी स्थान की पुष्टि नहीं की है। बीसीसीआई इन जगहों को फाइनल करते समय मौसम से वहां पड़ने वाले प्रभाव का भी ध्यान रखेगा। मानसून का कितना प्रभाव इन जगहों पर हो सकता है, ये भी विचार का विषय रहेगा, और इसका भी निर्णय लेने में प्रभाव पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें: प्राइस टैग में खो गई Smriti Mandhana की चमक... करीब 2.5 लाख का पड़ा एक रन, फ्लॉप रहीं सबसे महंगी खिलाड़ी

इस बार हुई है कार्यक्रम की घोषणा में देरी 

आमतौर पर आईसीसी ऐसे बड़े आयोजनों के कार्यक्रम की घोषणा लगभग साल भर पहले ही कर देता है। मगर इस बार विश्व कप के लिए कुछ पेंच फंसने के कारण इस बार इसकी घोषणा में देरी हो गई है। इनमें पहली वजह है भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान की टीम को हरी झंडी मिलने का इंतजार करना, और दूसरा है भारत सरकार द्वारा करों में छूट का विषय। 

पाकिस्तान की टीम लंबे समय से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनातनी के चलते भारत में खेलने आई नहीं है, और न ही टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर गई है। इस समय स्थिति ये है कि भारतीय टीम इस समय पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में जाने कि इच्छुक नहीं है। जवाब में पाकिस्तान कि टीम भी विश्व कप के लिए भारत नही आने कि धमकी दे रही है। उम्मीद कि जा रही है कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाल लिया जाएग्गा।   

ये भी पढ़ें: UPW vs DCW: दिल्ली ने यूपी को 5 विकेट से हराया, सीधे फाइनल में पहुंची

दूसरा मुद्दा कर में छूट से जुड़ा है। आईसीसी चाहता है कि भारत सरकार उसे होने वाली आय पर कर में छूट प्रदान करे। संभावना यही है कि बीसीसीआई सरकार के साथ मिलकर इस विषय पर किसी निष्कर्ष तक पहुँच जाएगी। पिछले साल ये विवाद तब शुरू हुआ था, जब ICC को भारतीय कर अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था कि 2023 विश्व कप से उसके प्रसारण राजस्व के लिए 20% कर (अधिभार को छोड़कर) लिया जाएगा।  

#BCCI #ICC #India #ODI World Cup 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe