Odisha Government Sends Show Cause Notice to Barbati Stadium Officials for Floodights Failure During IND vs ENG 2nd ODI Match: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया था। इस मैच के दौरान बिजली की समस्या के कारण फ्लडलाइट्स बंद हो गई थीं और काफी देर तक खेल रुका रहा था। आधे घंटे तक मैच रुका रहा और इस संबंध में अब ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने बाराबती मैदान (Barabati Stadium) के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

Odisha Government Sends Show Cause Notice to Barbati Stadium Officials for Floodights Failure During IND vs ENG 2nd ODI Match

ओडिशा सरकार ने करीब 30 मिनट तक बिजली गुल रहने के लिए मैदान के अधिकारियों से जवाब मांगा है। दरअसल यह मामला भारतीय पारी के 7वें ओवर का है, जब रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर थे और टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिला चुके थे। भारत को इस मैच में 305 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना था।

रोहित और गिल लगातार चौके-छक्के लगा रहे थे, लेकिन तभी बिजली जाने से मैदान के एक हिस्से में पूरी तरह अंधेरा छा गया। अब ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) को सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस का 10 दिन के भीतर जवाब देना होगा।

ओडिशा सरकार ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

ओडिशा सरकार द्वारा जारी हुए कारण बताओ नोटिस में लिखा गया, "ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को आदेश दिया जाता है कि मैदान में खेल रुकने की विस्तृत जानकारी साझा करे। इस घटना के बीच जो भी व्यक्ति, जो भी एजेंसी हो उसका जल्द से जल्द पता लगाया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इस कारण बताओ नोटिस के जारी होने के 10 दिन के भीतर OCA को जवाब देना होगा।"

मैदान में बिजली गुल होने से खिलाड़ी, अंपायर, मैच ऑफिशियल और दर्शक भी परेशान हुए थे। जब तक लाइट वापस नहीं आई तब तक दोनों टीम मैदान से बाहर चली गई थीं। आपको बता दें कि बाराबती मैदान को 6 साल बाद किसी वनडे मैच की मेजबानी मिली थी, लेकिन 9 फरवरी को घाटी फ्लडलाइट्स की घटना ने इस मैदान की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More Here:

NZ Vs SA 2nd ODI: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिये कहाँ देखें लाइव

Rohit Sharma ने अपने कमबैक और मैच जीतने वाली शतकीय पारी पर कही बड़ी बात, जानिये क्या कहा भारतीय कप्तान ने

IND vs ENG: भारत की बादशाहत 7 साल से बरकरार, इंग्लैंड भेद नहीं पा रहा टीम इंडिया का किला

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धांसू प्रदर्शन के बाद, Champions Trophy में ऐसी दिख सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन