अनुभव वो चीज है जो किसी बाजार में नहीं मिलती, कि आप उसे खरीद लें। अनुभव वो चीज है, जो समय और मेहनत के जरिए ही प्राप्त की जा सकती है। ये भी कहते हैं कि अनुभव का कोई तोड़ नहीं है, जहां जोश काम नहीं आता वहां अनुभव काम आता है। खेलों की दुनिया में ऐसे हजारों उदाहरण मिल जाएंगे, जब बड़े मैचों में युवा प्र्तिभा प्रेशर में टूट गईं हों, लेकिन वहां अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने अनुभव के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई हो।
IPL 2023 में भी कई मौकों पर यही चीज होती नजर आई है। पुराने अनुभवी और अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव के सहारे खुद को युवा खिलाड़ियों से बेहतर साबित किया है। इस सीजन अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), पीयूष चावला, अमित मिश्रा और मोहित शर्मा जैसे कई उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे। जिन्हे पिछले सीजन इग्नोर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के खुद को फिर से साबित कर दिखाया।
ये भी पढ़ें: IPL Controversies: लीग में पहले भी हो चुके हैं कई विवाद, आपस में भिड़े थे ये खिलाड़ी
फिर काम आया ईशांत का अनुभव
इस साल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सीजन बेहद खराब रहा है। शुरुआती मैचों में तो उसकी हालत बहुत ही बुरी थी। टीम ने अनुभवी ईशांत शर्मा को शुरुआत में मौका नहीं दिया था, उनके बजाय मैनेजमेंट को युवा खिलाड़ियों को मौका देना बेहतर लगा। लेकिन जब टीम की हालत बद से बदतर होने लगी, तो टीम को इस अनुभवी खिलाड़ी की याद आई।
ईशांत ने भी टीम को निराश नहीं किया, अपने अनुभव के दम पर उन्होंने टीम को सफलता दिलनी शुरू की। टॉप पर चल रही गुजरात टाइटन्स के खिलाफ (DC vs GT) भी उनके अनुभव के दम पर ही दिल्ली को असंभव सी जीत मिली। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि अनुभव का कोई तोड़ नहीं होता है और आड़े वक्त में अनुभवी खिलाड़ी ही काम आता है।
ये भी पढ़ें: IPL ही नहीं अन्य लीग में भी प्लेयर्स से भिड़ चुके हैं Naveen Ul Haq, देखें ट्रैक रिकॉर्ड
ईशांत का यादगार स्पेल
ये भी पढ़ें: LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; कंधे में लगी गंभीर चोट
इस मैच में DC के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे, टीम ने GT के सामने जीत के लिए मात्र 131 रनों का ही लक्ष्य रखा था। लेकिन ईशांत ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इस आसान दिख रहे लक्ष्य को भी गुजरात के लिए असंभव कर दिया। उन्होंने यादगार स्पेल डालते हुए 23 रन देकर 2 विकेट लिए। लंबू जी के नाम से विख्यात ईशांत ने इन फॉर्म विजय शंकर और राहुल तेवतिया को चलता किया।
जिस गेंद पर उन्होंने फॉर्म में चल रहे विजय शंकर को आउट किया, वो बड़ी शानदार गेंद थी। उनकी 119 किमी की स्पीड की इस नकल बॉल पर विजय शंकर को कुछ अता पता ही नहीं चला। उनकी इस लाजवाब गेंद के सभी कायल हो गए हैं, ये गेंद खूब सुर्खियां बटोर रही है। अपने अनुभव के सहारे फँकी उनकी इस गेंद के चर्चे विशेषज्ञ खूब कर रहे हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने तो यहां तक कह दिया, कि "विकेट लेने के लिए इससे बेहतर नकल गेंद मैंने कभी नही देखी।"