CSK या MI के कोच बनने के सवाल पर, Ravi Shastri ने दिया मजेदार जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री वर्तमान में एक क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। भारत के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद से शास्त्री एक बार फिर से कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

shastri .png

Image Credit BCCI

New Update

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री वर्तमान में एक क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। भारत के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद से शास्त्री एक बार फिर से कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध शास्त्री उतने ही लोकप्रिय कमेंटेटर हैं, जितने की कोच हुआ करते थे। कोहली के साथ उनकी जुगालबंदी बड़ी हिट हुई। 

ये भी पढ़ें: Mitchell Marsh वापस टीम से जुड़े, शादी के बाद बदलेंगे दिल्ली की किस्मत

बतौर कोच उन्होंने शानदार काम किया। टीम इंडिया के कोच के रूप में उनके कार्यकाल में टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई ऊंचाइयों को छुआ। उन्होंने और भारत के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में एक शक्तिशाली जोड़ी बनाई और फिटनेस पर सबसे ज्यादा फोकस करने के एक कल्चर की शुरुआत की। हाल ही में उनसे कोचिंग को लेकर जब कुछ सवाल किए गए तो उन्होंने ये जवाब दिए। 

ये भी पढ़ें: Shubman Gill की पारी के मुरीद हुए Ramiz Raja, विराट कोहली से की तुलना

शास्त्री के कोचिंग के बारे में ये कहा 

rs .png

हाल ही में एक कार्यक्रम में उनसे ये पूछे जाने पर कि 'क्या वो कोचिंग में वापस जाएंगे?'

इस पर रवि शास्त्री ने कहा "अगर अच्छा ऑफर आता है तो मैं कोचिंग में वापसी कर सकता हूं।"

एक प्रशंसक ने जब उनसे एक मजेदार सवाल किया, तो उन्होंने जवाब भी चतुराई भरा दिया। फैन का दिलचस्प सवाल था कि "अगर आपको CSK या MI के लिए कोच करने का अवसर दिया जाता है, तो आप किस को कोचिंग देने का ऑफर स्वीकार करेंगे?" 

इस पर रवि शास्त्री ने चालाकी से जवाब दिया। उनका जवाब था "दोनों का।" आगे उन्होंने कहा कि "ये इस पर निर्भर करेगा कि कौन मुझे कितनी एमाउंट देने को तैयार है।"

ये भी पढ़ें: जीत के बाद भी गिरी Hardik Pandya पर गाज, चुकाने होंगे इतने लाख रुपये

तिलक वर्मा को सराहा 

इसके अलावा दिग्गज शास्त्री ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा की भी जमकर प्रशंसा की। उन्हें भविष्य का खिलाड़ी बताया। शास्त्री ने कहा "मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा अगर अगले 6-8 महीनों में देश के लिए नहीं खेलता है तो मुझे बहुत आश्चर्य होगा। उसके पास परिपक्वता है, वो लाजवाब बल्लेबाज है, वो टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में स्थिरता प्रदान कर सकता है।"

#csk #mi #ravi shastri #विराट कोहली #टीम इंडिया #रवि शास्त्री #तिलक वर्मा
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe